हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Political Crisis) इस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गया है. राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान के साथ ही प्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. कांग्रेस के 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और फिर मंगलवार की सुबह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे ने रोते हुए मंत्री पद से अपना इस्तीफा दिया था. अब खबर है कि एक दिन भी पूरा नहीं बीता है और उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. बीजेपी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस्तीफे का भी दावा किया था, लेकिन बाद में सीएम ने उसे कोरी अफवाह बताकर खारिज कर दिया. 

विक्रमादित्य सिंह के साथ कांग्रेस हाई कमान का समझौता? 
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लेते हुए कहा कि वह पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. सुबह पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि वीरभद्र सिंह के नाम पर चुनाव लड़ा गया था. एक दिन पहले तक उनके नाम से विज्ञापन दिए गए थे. सरकार बनी, लेकिन हमने उनके वादों को पूरा नहीं किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Vikramaditya Singh जिन्होंने सुक्खू कैबिनेट से दिया इस्तीफा, विवादों से रहा है पुराना नाता

पिछले कई महीनों से जारी है बगावती तेवर
हिमाचल सरकार में विक्रमादित्य जहां मंत्री हैं वहीं उनकी मां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं. हालांकि, सिंह और उनके परिवार के बगावती तेवर पिछले कई महीनों से नजर आ रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी विक्रमादित्य शामिल हुए थे और उनकी मां प्रतिभा सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. माना जा रहा है कि सीएम नहीं बनाए जाने से परिवार हाई कमान से नाराज है.

यह भी पढ़ें: इस्तीफे से सुखविंदर सिंह सुक्खू का इनकार, BJP पर उठाए सवाल

सुक्खू ने बताया था छोटा भाई 
विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा स्वीकार करने से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इनकार करते हुए कहा था कि वह मेरे भाई हैं. सवाल ही नहीं उठता कि उनका इस्तीफा स्वीकार हो जाए. हिमाचल प्रदेश के प्रभावी राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. वह कांग्रेस के समर्पित नेता हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस्तीफा स्वीकार करना या नहीं करना सीएम का अधिकार है. मैं किसी का दबाव नहीं लेता हूं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vikramaditya singh withdrawn Resignation says weight for observers report Himachal Pradesh Political crisis
Short Title
सुबह रोते हुए विक्रमादित्य सिंह ने दिया था इस्तीफा, शाम में वापस लिया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vikramaditya Singh
Caption

Vikramaditya Singh

Date updated
Date published
Home Title

सुबह रोते हुए विक्रमादित्य सिंह ने दिया था इस्तीफा, शाम में वापस लिया

 

Word Count
395
Author Type
Author