उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल के कार्डियक विभाग में उन्हें भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल लाया गया था. उपराष्ट्रपति का इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. राजीव नारंग की टीम कर रही है. फिलहाल उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया है. प्रोटोकॉल के तहत एम्स में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी एम्स जाकर उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य का हाल लिया है.

सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराया गया भर्ती 

सूत्रों के मुताबिक, 73 साल के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे सीने में दर्द और तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल (AIIMS) में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा है कि तत्काल उपराष्ट्रपति की एंजियोग्राफी की गई और रिपोर्ट में उनके हार्ट में ब्लॉकेज की बात सामने आई थी. उनके हार्ट में स्टंट डाला गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से जल्द ही मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है. एम्स प्रशासन ने वाइस प्रेसिडेंट के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर की एक टीम बनाई है. 


यह भी पढ़ें: Manipur Violence: हिंसा की आग में फिर धधका मणिपुर, कुकी समुदाय और सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ में 67 घायल   


चार दशक से हैं राजनीतिक जीवन में सक्रिय
बता दें कि इससे पहले भी जगदीप धनखड़ को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया जा चुका है. साल 2021 में उन्हें एम्स में एडमिट किया गया था. उस वक्त वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. धनखड़ को बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था. रिपोर्ट में उन्हें मलेरिया की पुष्टि हुई थी. जगदीप धनखड़ लंबे समय से राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने चंद्रशेखर के पीएम रहने के दौरान राज्यमंत्री के तौर पर भी काम किया है. बतौर उप-राष्ट्रपति वह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. वह पिछले 4 दशक से सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहे हैं.


यह भी पढ़ें: यूपी के इस दरगाह पर खेली जाती है होली, हिंदू-मुस्लिम एकता का बीज जानिए किसने बोया था?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
vice president jagdeep dhankhar admitted to aiims cardiac department situation under control
Short Title
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS के कार्डियक विभाग में कराया गया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jagdeep Dhankhar
Caption

जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती 

Date updated
Date published
Home Title

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS के कार्डियक विभाग में कराया गया भर्ती
 

Word Count
421
Author Type
Author