डीएनए हिंदी: उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी (Vice President Election) को लेकर एनडीए (NDA) के ऐलान के बाद सभी की नजर विपक्षी प्रत्याशी पर थी और अब आखिरकार विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) होंगी. यह ऐलान एनसीपी प्रमुख (NCP) और विपक्षी खेमे के दिग्गज नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया है. 

आपको बता दें कि NDA ने शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद विपक्षी दलों के प्रत्य़ाशी के नाम का इंतजार थी लेकिन इसे लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के घर पर विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की है. विपक्ष ने 17 पार्टियों के समर्थन का दावा किया है

आपको बता दें कि मारग्रेट अल्वा का जन्म 14 अप्रैल 1942 को मंगलुरु में हुआ था. अल्वा की पढ़ाई बंगलुरु में हुई. उनकी शादी 24 मई 1964 को निरंजन अल्वा से हुई. निरंजन अल्वा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय संसद की पहली जोड़ी जोकिम अल्वा और वायलेट अल्वा के बेटे हैं.

Covid Vaccination: भारत ने रचा इतिहास, 18 महीने में पूरा किया 200 करोड़ डोज का लक्ष्य, PM ने कही ये बात

वहीं राजनीतिक सफर की बात करें तो अल्वा 1974 में पहली बार राज्यसभा की सदस्य चुनी गईं. उन्होंने छह-छह साल के चार कार्यकाल लगातार पूरे किए थे. वहीं वे साल 1999 में लोकसभा के लिए चुनी गईं थी. उन्हें 1984 में संसदीय कार्य राज्यमंत्री और बाद में युवा मामलात और खेल, महिला एवं बाल विकास की मंत्री भी बनाया गया था. साल 1991 में उन्हें कार्मिक, पेंशन, जन अभाव अभियोग और प्रशासनिक सुधार राज्यमंत्री का जिम्मा दिया गया था. इसके अलावा आपको बता दें कि अल्वा कई राजस्थान, गोवा समेत कई राज्यों की राज्यपाल रह चुकी हैं. ऐसे में उनका एक लंबा राजनीतिक अनुभव हैं. इसलिए विपक्ष की 17 पार्टियां अल्वा के नाम पर सहमत हो गई हैं.

कोविड वैक्सीन लगवाने में युवा आबादी सबसे लापरवाह, क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े? 

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) के लिए अधिसूचना पांच जुलाई को जारी हो चुकी है और उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. चुनाव के लिए आयोग ने छह अगस्त की तारीख तय की है. देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vice President Election 2022: Opposition Margaret Alva Vice Presidential candidate declared by sharad pawar
Short Title
विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को बनाया उपराष्ट्रपति प्रत्याशी, शरद पवार ने किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vice President Election 2022: Opposition Margaret Alva Vice Presidential candidate declared by sharad pawar
Date updated
Date published
Home Title

विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को बनाया उपराष्ट्रपति प्रत्याशी, शरद पवार ने किया ऐलान