विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने सभी राज्यों की सरकार से मांग की है कि हिन्दू मंदिरों और तीर्थ स्थलों के क्षेत्रों से मुस्लिमों के द्वारा चलाई जाने वाली दुकानें बंद होनी चाहिए. VHP के केन्द्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने मंगलवार को कहा कि  उन्हें जानकारी मिली है कि ऐसे तीर्थ स्थलों और मंदिरों के आस पास मंदिर चलाने वाले लोग जो 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' तक नहीं बोल पा रहे हैं वो झूठे और हिंदू नामों से हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और पूजा सामग्री के साथ साथ प्रसाद तक बेच रहे हैं. 

बजरंग बागड़ा ने आगे कहा,' देश भर से अनेकों ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जहां सब्ज़ियों सहित अन्य खाने पीने की चीजों पर ये विक्रेता या तो 'थूक' रहे हैं या फिर  पहले उन्हें अपवित्र किया जाता है तत्पश्चात हिन्दू श्रद्धालुओं को बेचा जाता है,  इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं. '

विहिप महामंत्री ने कहा, 'देश के अनेक तीर्थों में भगवान के भोग, श्रंगार व अर्पण इत्यादि से जुड़ी अनेक वस्तुओं को मुस्लिम समाज के लोग अपवित्र कर बेच रहे हैं, जो कि हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ है, जिसे तुरंत रोका जाना जरूरी है.'

विश्व हिन्दू परिषद ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिख कर यह मांग की है कि वे हिन्दू मंदिरों व धर्मस्थलों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए तुरंत इन जगहों के करीब बनी दुकानों को बंद करें. उन्होंने आगे कहा, 'मजहबी धोखेबाजों के विरुद्ध तुरंत प्रभावी कदम उठाएं जिससे समाज की आस्था व विश्वास को किसी प्रकार की क्षति ना पहुंचे.'

साथ ही उन्होंने हिंदू समाज से भी अपील की है कि ऐसे धर्म द्रोहियों से सावधान रह कर उन्हें बेनकाब करें और स्थानीय शासन प्रशासन को समय पर सूचित करें.


यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2024: इस दिन से थम जाएंगे वेस्ट यूपी में वाहन, यूपी के मंत्री ने दी मुस्लिमों को ये बड़ी चेतावनी


हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर न रखें अपनी दुकानों का नाम 

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी कांवड़ यात्रा से पहले मुस्लिम दुकानदारों को बड़ी चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि मुस्लिम अपनी दुकानों के नाम हिंदु देवी देवताओं के नाम पर न रखें. क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है. 

मंत्री ने यह भी कहा, 'दुकान या होटल चलाने वाले अपना धर्म ना छिपाएं.' 

22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव ने मुजफ्फरनगर में शिविर संचालकों के साथ बैठक की. कपिल देव मुजफ्फरनगर से ही विधायक हैं. 

उन्होंने इस बैठक में चेतावनी देते हुए कहा,'हमें मुस्लिमों के कांवड़ यात्रा में दुकान चलाने पर आपत्ति नहीं है. बस मुस्लिम अपनी दुकान-होटल का नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर ना रखें. इससे बाहरी कांवड़ियों के चाय-पानी पीने के दौरान बवाल होने की संभावना रहती है. धर्म के मामले में पूरी पारदर्शिता जरूरी है ताकि बाद में कोई विवाद पैदा नहीं हो सके.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
vhp demands to close muslim shops from hindu temples pilgrimage sites
Short Title
हिंदू मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर बंद हों मुस्लिम दुकानें, VHP क्यों कर रहा है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
VHP On Temple
Caption

मंदिरों को लेकर वीएचपी की नई मांग

Date updated
Date published
Home Title

'हिंदू मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर बंद हों मुस्लिम दुकानें' VHP क्यों कर रहा है ऐसी मांग

Word Count
517
Author Type
Author