डीएनए हिंदी: महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने दावा किया है कि स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर ने राष्ट्रपिता की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे को एक ''कारगर बंदूक'' खोजने में मदद की थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने तुषार गांधी की इन टिप्पणियों को निराधार बताया है.
तुषार गांधी ने ट्वीट किया, "सावरकर ने न केवल अंग्रेजों की मदद की, उन्होंने बापू की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे को एक कारगर बंदूक खोजने में भी मदद की. बापू की हत्या से दो दिन पहले तक गोडसे के पास एम के गांधी की हत्या के लिए एक विश्वसनीय हथियार नहीं था."
पढ़ें- शिवसेना ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, सावरकर पर बयान नहीं आया रास
Savarkar not only helped the British, he also helped Nathuram Godse find an efficient gun to murder Bapu. Till two days before Bapu’s Murder, Godse did not have a reliable weapon to carry out the murder of M. K. Gandhi.
— Tushar (@TusharG) November 19, 2022
इससे पहले महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी 18 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग यात्रा की आलोचना करते हैं और देश को एकजुट करने के इसके उद्देश्य पर सवाल उठाते हैं, वे वास्तव में इसके विभाजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
पढ़ें- 'अंग्रेजों की मदद, नेहरू-पटेल को दिया धोखा', राहुल ने सावरकर की चिट्ठी दिखाकर बोला हमला
तुषार गांधी ने कहा था कि वास्तव में ऐसे लोग चाहते हैं कि विभाजन होना चाहिए. सच्चे देशभक्त वे होते हैं, जो महसूस करते हैं कि कुछ गलत हो रहा है और वे इसमें सुधार सुनिश्चित करने के लिए कुछ करते हैं. तब न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा था कि यह सच है कि वीर सावरकर अंग्रेजों के मित्र थे, उन्होंने अंग्रेजों से इसलिए माफी मांगी कि वे जेल से बाहर निकल जाएं... ऐसा नहीं है कि हमने इसे व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से लिया है, इसका प्रमाण इतिहास में है.
पढ़ें- सावरकर के मुद्दे पर फिर भिड़े शिवसेना-कांग्रेस, सामना में किया जोरदार हमला
(ANI/भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गांधी जी की हत्या के लिए सावरकर ने गोडसे को बंदूक खोजने में मदद की : तुषार गांधी