डीएनए हिंदी: वाराणसी टेंट सिटी की आधिकारिक वेबसाइट शुरू हो गई है. धर्म नगरी काशी के प्रसिद्ध घाटों के सामने गंगा के तट पर विकसित टेंट सिटी परियोजना का उद्देश्य वाराणसी के पर्यटन इजाफा करना है.  सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित, टेंट सिटी के पर्यटकों को लाइव शास्त्रीय संगीत और योग सत्रों के साथ-साथ आवास की सुविधा प्रदान करेगी. पर्यटक वाराणसी के विभिन्न घाटों से नाव द्वारा टेंट सिटी पहुंच सकते हैं जो कि एक बेहद ही आकर्षक लोकेशन मानी जाती है. 

लोगों के मन में सवाल है कि आखिर वाराणसी टेंट सिटी में लॉउन्ज या अन्य  कमरे कैसे बुक किए जा सकते हैं. बता दें कि वाराणसी टेंट सिटी में बुकिंग करने पर लिए प्रक्रिया काफी आसान है.

सिर्फ 400 रुपए खर्च कर करोड़पति बन गई ये महिला, जानें कैसे मिली इतनी बड़ी सफलता

ऐसे करें बुकिंग

  • इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.tentcityvaranasi.com/ पर जाएं. वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने में 'अभी बुक करें' विकल्प पर क्लिक करें. 
  • बुकिंग पेज पर आप अपनी यात्रा की प्रस्तावित तारीख दर्ज करके उपलब्धता की जांच कर सकते हैं. 
  • इस पेज पर तारीख के हिसाब से 'उपलब्धता कैलेंडर' भी उपलब्ध कराया गया है. इस विकल्प का उपयोग महीनों में दरों और टेंट की उपलब्धता का पता लगाने के लिए किया जा सकता है. 
  • एक बार तारीख और टेंट के प्रकार की पुष्टि हो जाने के बाद, भुगतान पृष्ठ पर जाने के लिए 'एड रूम' और 'बुक' बटन पर क्लिक करें. 

बता दें वाराणसी टेंट सिटी परियोजना चार प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है. इसमें डीलक्स एसी टेंट, प्रीमियम एसी टेंट, काशी सुइट और गंगा दर्शन विला शामिल हैं. 
वे आपके द्वारा चुने गए प्रकार के आधार पर विभिन्न लागत कोष्ठकों में उपलब्ध हैं. 

कैसे वर्ल्डकप के लिए सीधे क्वालिफाई कर सकती है साउथ अफ्रीका? यहां समझें पूरा समीकरण

टेंट सिटी का कितना खर्च

गौरतलब है कि डीलक्स एसी टेंट सबसे पॉकेट फ्रेंडली है, वहीं गंगा दर्शन विला सबसे शानदार है. काशी सुइट का विवरण अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है.
डीलक्स एसी डबल शेयरिंग टेंट (बिस्तर और नाश्ता) की कीमत 8,000 रुपये से शुरू होती है. प्रीमियम एसी डबल शेयरिंग टेंट (बिस्तर और नाश्ता) कुछ दिनों के लिए 13,000 रुपये में बुकिंग के लिए उपलब्ध था, जबकि गंगा दर्शन डबल शेयरिंग विला (बिस्तर और नाश्ता) 30,000 रुपये रखी गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
varanasi tent city ganga ticket booking for lounge room food price all you need to know
Short Title
Varanasi Tent City Booking: मां गंगा के किनारे टेंट सिटी में मिलेंगी 5स्टार होटल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
varanasi tent city ganga ticket booking for lounge room food price all you need to know
Date updated
Date published
Home Title

मां गंगा के किनारे टेंट सिटी में मिलेंगी 5स्टार होटलों की सुविधा, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग