वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार को एक हादसा हो गया. स्पर्श दर्शन के दौरान एक महिला शिवलिंग के अरघे में गिर गई. हालांकि, मंदिर के पुजारियों ने तुरंत उसे बाहर निकाल लिया. महिला को कितनी चोट आई है इसकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब की बताई जा रही है. मंदिर में दर्शन करने पहुंची महिला बाबा विश्वनाथ को छूने का प्रयास कर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और गर्भगृह में जा गिरी.
इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला श्रद्धालु हाथ जोड़कर बाबा विश्वनाथ दर्शन कर रही है. तभी शिवलिंग को छूने की कोशिश में वह शिवलिंग के अरघे में जा गिरी. हालांकि इस मामले में मंदिर प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. मंदिर ने चुप्पी साधी है.
बाबा के गर्भगृह में महिला गिरी है..वाराणसी में आज करीब 11:00 बजे बाबा विश्वनाथ स्पर्श दर्शन करने के दौरान एक महिला गर्भ गृह में गिर गई. #Varanasi pic.twitter.com/CFToZPvYoh
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) January 9, 2025
पिछले साल भी हुई ऐसी घटना
यह घटना पहली नहीं है. इससे पहले भीअक्टूबर 2024 में विश्वनाथ मंदिर में ऐसे ही स्पर्श दर्शन के दौरान एक महिला के अरघे में गिर गई थी. इस लापरवाही के मामले में 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. अधिकारियों बताया कि था कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर गए थे. धक्का-मुक्की में एक महिला दो श्रद्धालु अरघे में गिर गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

woman devotee fall in shivling argha
VIDEO: वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में हादसा, स्पर्श दर्शन के दौरान गर्भ गृह में गिरी महिला