डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल में हाल ही में शुरू हुई नई हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा जिले के कुमारगंज के पास काफी पत्थरबाजी की गई. इससे ट्रेन काफी क्षतिग्रस्त भी हुई. इस पत्थरबाजी के चलते ट्रेन के C-13 कोच के गेट का कांच टूट गया. इस घटना को अंजाम देने का आरोप बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. ट्रेन पर पत्थरबाजी को लेकर बीजेपी विधायक और नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने नाराजगी जताई है और इसे टीएमसी की साजिश बताया है.
जानकारी के मुताबिक टॉयलेट की खराब हालत से लेकर खाने में कमी और पानी को लेकर ट्रेन में विवाद हुआ था. इसके चलते ही हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई. यह सब कुछ तब हुआ जब ट्रेन न्यू जल पाईगुड़ी से हावड़ा की ओर मालदा के रास्ते जा रही थी और इस दौरान की मालदा के कुमारगंज इलाके में पत्थरबाजी की गई.
व्यवस्था को लेकर नाराजगी की बात
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में पहले दिन टॉयलेट की समस्या और दो कोच के बीच के दरवाजे के सही से न खुलने समेत खाने-पीने की दिक्कतों के चलते लोगों का गुस्सा देखने को मिला था. खास बात यह है कि इससे पहले भी कई रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की खबरें सामने आती रही हैं.
बता दें कि जिस दिन ट्रेन का उद्घाटन किया गया था, उस दिन सीएम ममता बनर्जी का गुस्सा भी देखने को मिला था.ममता के मंच पर पहुंचने के दौरान ही जय श्री राम के नारे लगे थे जिस पर बीजेपी नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं को शांत तक कराना पड़ा था. ममता ने मंच पर बैठने तक से इनकार कर दिया था. अब बीजेपी ने इस पत्थरबाजी की घटना को भी ममता के जय श्री राम के नारे के विरोध से कनेक्ट कर दिया है.
सुवेंदु अधिकारी ने ममता पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष औऱ बीजेपी विधायक सुवेंदु ने कहा है कि देश की गर्व समझी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है जो कि चिंताजनक और शर्मिंदगी वाली बात है. सुवेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया है कि क्या यह घटना जय श्री राम नारे का बदला लेने के लिए अंजाम दी गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी की जांच सुवेंदु ने NIA को सौंपने और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वंदे भारत एक्सप्रेस पर बंगाल में हुई पत्थरबाजी, बीजेपी ने TMC कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप