डीएनए हिंदी: माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन के लिए कटरा जाने का प्लान कर रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ा अपडेट है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता के भवन को जाने वाले नए रास्ते को बंद कर दिया है. यह फैसला भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लिया गया है. PCR रियासी जिले की तरफ की बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए नया ट्रैक आज भारी बारिश के बाद एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया. कटरा जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का हिस्सा है. PCR रियासी की तरफ से बताया गया कि इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. चेनाब नदी में पानी बढ़ रहा है. इस वजह से जिले में कई रास्ते भूस्खलन को देखते हुए बंद कर दिए गए हैं.
J&K | The new track to Mata Vaishno Devi shrine atop the Trikuta hills in J&K's Reasi dist was closed today as a precautionary measure following heavy rains, alert is announced as water in Chenab river is on rise. Various roads are closed for traffic due to landslides: PCR Reasi
— ANI (@ANI) July 28, 2022
पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को सुबह से मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ. इस वजह से गुरुवार को यहां कई वाहन वहां फंसे हैं. अधिकारियों ने बताया कि कैफेटेरिया मूर और पंटियाल इलाकों में पत्थर गिरे, जिससे मेहार पर कश्मीर को शेष देश से जोड़ने वाला यह राजमार्ग बंद हो गया है. ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी के अनुसार, लोगों को मार्ग संबंधी पूर्ण जानकारी हासिल होने तक जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यात्रा ना करने का सुझाव दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से कश्मीर जाने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों को फिलहाल चंद्रकूट यात्रा निवास में रोका गया है.
पढ़ें- Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर आज रहेगी सभी की नजर, देश के लिए जानना बेहद जरूरी
पढ़ें- मध्य प्रदेश में एक ही रस्सी से लटकी मिलीं 3 बहनें, जांच में जुटी पुलिस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Vaishno Devi: बंद किया गया भवन को जाने वाला नया मार्ग, जानिए क्या है वजह