डीएनए हिंदीः उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में कथित तौर पर कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत के मामले से हड़कंप मच गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. लगातार बढ़ते विवाद के बीच नोएडा स्थित दवा निर्माता कंपनी मेरियन बायोटेक ने सिरप का प्रोडक्शन रोक दिया है. कंपनी का कहना है कि दवा के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. अगर इसमें किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उधर सरकार भी पूरे मामले की जांच कर रही है. 

क्या है मामला? 
उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर भारतीय दवा कंपनी का कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसके पीछे दवा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फार्मास्यूटिकल कंपनी मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) द्वारा निर्मित Dok-1 Max सिरप के पीने से बच्चों की मौत हुई है. बता दें कि यह कंपनी 2012 से उज्बेकिस्तान में दवाई बेच रही है. 

डब्ल्यूएचओ करेगा मामले की जांच 
मामले के संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन भी तैयार हो गया है. वह उज्बेकिस्तान में स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है. इससे पहले ठीक इसी तरह का मामला अक्तूबर में अफ्रीकी देश गाम्बिया में भारत में निर्मित कफ सिरप से 60 से अधिक बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. WHO की रिपोर्ट आने के बाद गाम्बिया ने मेडेन फार्मास्यूटिकल के उत्पादों पर बैन लगा दिया गया था. WHO ने सभी देशों को इन दवाओं को बाजार से हटाने की चेतावनी दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uzbekistan Children Death noida based cough syrup manufacturer stopped production
Short Title
कफ सिरप निर्माता कंपनी ने बंद किया उत्पादन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cough Syrup
Date updated
Date published
Home Title

कफ सिरप निर्माता कंपनी ने बंद किया उत्पादन, जांच में मिली दोषी तो सरकार करेगी कार्रवाई