डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. इसके साथ ही प्रैक्टिकल तारीखों और टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर क्लिक कर परीक्षा की तारीख जान सकते हैं. इसके साथ ही डेटशीट से लेकर टाइम टेबल भी डाउनलोड कर सकते हैं.
मार्च में शुरू होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
उत्तराखंड के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा मार्च से लेकर अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. डेटशीट के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को खत्म होगी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चलेगी. बोर्ड ने इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.
ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
-10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
-अब लिंक परीक्षा योजना पर क्लिक करें
-अब आपको उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं 12वीं डेटशीट का लिंक दिखाई देगा.
-डेटशीट लिंक पर क्लिक करें
-यहां पर बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट पीडीएफ दिखेगा.
-इसे एक क्लिक कर आप डाउनलोड कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Uttarakhand Board Exam Date Sheet 2023: 10वीं 12वीं बोर्ड कक्षाओं की डेटशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड