डीएनए हिंदी: Uttarakhand News- उत्तराखंड में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. उत्तरकाशी शहर के वॉर मेमोरियल (Uttarkashi War Memorial) पर होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी कर रहे भारतीय सेना के चार जवान करंट की चपेट में आकर झुलस गए, जिनमें से एक की मौत हो गई. तीन अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तूफान के कारण उतरा टेंट में करंट
Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरकाशी शहर के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल बना हुआ है. यहां बुधवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होना था, जिसके लिए हर्षिल में तैनात सेना की 11वीं बटालियन जेकलाई के जवान टेंट वगैरह लगा रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान आ गया. तूफान के कारण कहीं से बिजली का तार अचानक उस टेंट से छू गया, जिसमें सेना के जवान मौजूद थे. टेंट के लोहे के पोल में करंट उतरने से 4 जवान उसकी चपेट में आकर झुलस गए. हादसे में राइफलमैन करण आजाद निवासी चुकेरा महानपुर कठुआ (जम्मू-कश्मीर) की मौत हो गई, जबकि पवन कुमार, विशाल शर्मा और गणेश राजकुमार गंभीर घायल हो गए.
पढ़ें- '2023 में हराए जा सकते हैं पीएम मोदी बशर्ते...' राहुल गांधी का फॉर्मूला 5 पॉइंट्स में जानिए
खतरे से बाहर हैं तीनों घायल जवान
तीनों घायलों को उनके साथी तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद अब उनकी हालत में सुधार है. जिला अस्पताल की डॉक्टर निकिता के मुताबिक, तीनों घायल जवान खतरे से बाहर हैं. उधर, घटना की जानकारी पाकर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी जवानों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. मृत जवान के शव को कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे सेना के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उत्तरकाशी वॉर मेमोरियल पर तूफान से चार जवानों को लगा करंट, एक की मौत