Uttrakhand HC on UCC Live in Relationship: उत्तराखंड में UCC कानून लागू हो चुका है. ये ऐसा पहला प्रदेश है जहां समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किया गया है. इस कानून के तहत लिव-इन रिलेशनशिप रहने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना का प्रावधान भी है. वहीं हाईकोर्ट की ओर से एक याचिका की सुनवाई की गई. दरअसल इस याचिका में कहा गया था कि इस कानून की वजह से अनयास ही अफवाहें फैलेंगी. साथ ही निजता का भी हनन होगा. इस याचिका को एक 23 साल के युवक के द्वारा दायर किया गया था. जिसे उनके वकील अभिजय नेगी ने कोर्ट में प्रस्तुत किया था.

'गुफा में गुप्त तरीके से तो नहीं रहते'
याचिकाकर्ता को यूसीसी के भीतर लिव-इन रिलेशनशिप वाले प्रावधान से गहरी आपत्ति थी. उन्होंने अपना उदाहरण पेश किया. उन्होंने कहा कि अंतर धार्मिक कपल होने के कारण उनके लिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद कठीन हो सकता है. साथ ही उनकी निजता भंग हो सकती है. याचिकाकर्ता के इस आपत्ति को लेकर चीफ जस्टिस जी नरेंद्र की टिप्पणी आई. उन्होनों टिप्पणी की कि 'आप विवाह किए बगैर साथ रह सकते हैं, ये कोई छिपी हुई बात नहीं है. आप-पास के लोगों को मालूम है. ऐसे में निजता का हनन कैसे हुआ? आप कोई गुफा में गुप्त तरीके से तो नहीं रहते हैं.'

इस कानून को लेकर छिड़ा घमासान
अदलत UCC से संबंधित सभी याचिकाओं को एक साथ कंपाइल कर रही है. इन सभी याचिकाओं को राज्य सरकार को सौंपा जा रहा है. साथ ही उनसे जवाब भी मांगा जा रहा है. इसको लेकर अगली सुनवाई 1 अप्रैल को की जाएगी. वहीं प्रदेश में विपक्ष और कई संस्थाओं की ओर से इस कानून का विरोध किया जा रहा है. इसके लागू होते ही इस मुद्दे को लेकर सियासी घमासान छाया हुआ है. 


ये भी पढ़ें: 'फिर टूटेगा पाकिस्तान, बनेगा एक नया देश’, PM शहबाज शरीफ को पाक सांसद ने किया आगाह


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
uttarakhand ucc live in relationship case against requisition court said this is not a secret matter
Short Title
Uttarakhand: लिव-इन रजिस्ट्रेशन के खिलाफ अदालत पहुंचा युवक, जज ने कहा- गुफा में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

Uttarakhand: लिव-इन रजिस्ट्रेशन के खिलाफ अदालत पहुंचा युवक, जज ने कहा- गुफा में रहते हो क्या?

Word Count
342
Author Type
Author