डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में इस साल मानसून की बारिश ने जमकर तबाही मचाई. महज 80 दिनों में कुदरत ने पूरे प्रदेश में भयानक कहर बरपाया. कई जगह बाढ़ का कहर देखने को मिला, तो कहीं बादल फटने की और भूस्खलन की घटनाओं ने दिल दहला दिया. इस कहर में न जाने कितनी ही मासूम जिदगियां काल के गाल में समा गईं. इस साल 15 जून से अब तक सैंकड़ों परिवारों को आपदा कभी न भर पाने वाले जख्म दे गई. राज्य में पिछले 80 दिन में 93 लोगों की मौत हो गई. जबकि करोड़ों की सपत्ति की नुकसान हो गया.

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में आपदा के कहर ने भारी क्षति पहुंचाई. अतिवृष्टि भूस्खलन व बाढ़ के कारण राज्य के सभी जिले कराह उठे. रुद्रप्रयाग जिले में सर्वाधिक जनहानि हुई. यहां 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं पूरे उत्तराखंड की बात करें तो 93 परिवारों ने अपनों की जान गंवाई है, जबकि कुल 16 का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. यही नहीं 51 लोग घायल हुए हैं.

पिछले 80 दिन में 1914 घरों में नुकसान
उन्होंने बताया कि बीते 80 दिन पूरे राज्य पर भारी गुजरे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो आपदा में न केवल जनहानि हुई, बल्कि 1914 घरों को भी अपनी चपेट में लिया. इनमें से 56 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि 181 की स्थिति रहने लायक नहीं रह गई है. शेष आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. 

यह भी पढ़ें- 'भारत विरोधी नारे नहीं सुन सकता' मिडिल फिंगर दिखाने के आरोपों पर क्या बोले गौतम गंभीर

पशुओं को भी भारी नुकसान
पशुधन को भी राज्य में आपदा से बहुत अधिक क्षति पहुंची है. अब तक 7,798 मवेशी काल-कवलित हुए हैं. इसके अलावा सड़कों, पेयजल व विद्युत लाइनों समेत सार्वजनिक संपत्ति को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है. इन सबका आकलन अभी जारी है.

नहीं टला अभी बारिश का खतरा
उत्तराखंड में बारिश का खतरा टला नहीं है. राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में आंशिक बदलाव के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 6 सितंबर से 8 सितंबर तक राज्य के अनेक जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 7 सितंबर को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहीं कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और वर्षा की तीव्र दौर की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. (इनपुट- PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uttarakhand heavy rain caused havoc this year 1900 houses destroyed 93 people died
Short Title
उत्तराखंड में इस साल बारिश ने मचाई तबाही, 80 दिन में 1900 घर जमींदोज, 93 लोगों क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Landslide
Caption

Landslide

Date updated
Date published
Home Title

उत्तराखंड में इस साल बारिश ने मचाई तबाही, 80 दिन में 1900 घर जमींदोज, 93 लोगों की हुई मौत
 

Word Count
462