उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली में ग्लेशियर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर फटने से 57 मजदूरों के बर्फ में दबे होने की आशंका है. बर्फ में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन बर्फीली हवाओं और बारिश की वजह से दिक्कतें आ रही हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मौके पर चमोली जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और BRO टीम के सदस्य भी पहुंच गए हैं.
सड़क निर्माण के दौरान हुआ हादसा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और इसके बाद से यात्रा को सुगम बनाने के लिए काम शुरू हो गए थे. बद्रीनाथ धाम से तीन किलोमीटर आगे माणा के पास एक निजी ठेकेदार की ओर से सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा था. निर्माण काम के दौरान ही ग्लेशियर फटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया और इसमें 57 मजदूर फंस गए थे. अब तक 10 मजदूरों को निकाल लिया गया है और रेस्क्यू का काम जारी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे और जिला प्रशासन से रेस्क्यू की रिपोर्ट ली है.
यह भी पढ़ें: आगरा में अतुल सुभाष केस से मिलता-जुलता मामला... पत्नी से तंग आकर मैनेजर ने वीडियो बनाकर दे दी जान, जानें पूरा मामला
हादसे की सूचना मिलते ही बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) और जिला प्रशासन के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. बीआरओ कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब ग्लेशियर फटने की जानकारी मिली थी. बर्फ में फंसने वाले सभी मजदूर एक निजी ठेकेदार के लिए काम करते हैं. मजदूर पास में ही कैंप बनाकर रह भी रहे थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मजदूरों को तलाशने का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Digvijay Singh B'Day: 77 साल के हुए दिग्गी राजा, कभी उनके चलते थानेदार ने रोक दी थी नरेंद्र मोदी की कार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से बड़ा हादसा
चमोली में ग्लेशियर फटने से बड़ा हादसा, 57 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी