उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ईडी ने कांग्रेस नेता के कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा है, जिसमें दो दिल्ली में है. यह पूरा मामला मनी लांड्रिंग केस से जुड़ा बताया जा रहा है. हरक सिंह रावत के अलावा कुछ और लोगों के यहां भी छापेमारी की गई है. पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने भी हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने ये कार्रवाई कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में हुए पेड़ों के अवैध कटान और अवैध निर्माण मामले को लेकर की है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के ऊपर शुरू हुई जांच ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हरक सिंह रावत और उनसे जुड़े कुछ अधिकारियों के आवास पर ईडी ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास अन्य संस्थाओं पर भी लगी हुई है.
#WATCH उत्तराखंड: प्रवर्तन निदेशालय ने देहरादून में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से संबंधित आवासों पर छापेमारी की। pic.twitter.com/ORNyNXDVC9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
जानिए पूरा मामला
ईडी की जांच राज्य के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कथित अवैध गतिविधियों से जुड़ी हुई है. हरक सिंह रावत कांग्रेस से पहले बीजेपी में थे. 2022 में पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से उनको बीजेपी से निकाल दिया गया था. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इससे पहले उन्होंने 2016 में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के खिलाफ बगावत करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के 17 ठिकानों पर ED की रेड, जानिए पूरा मामला