डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में रामनगर के निकट एक गांव में तिलमठ मंदिर के पास शुक्रवार को एक बस बरसाती नाले में गिर गई. हालांकि इस दौरान बस में सवार 27  यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि सौभाग्य से यात्री तुरंत बस के ऊपर चढ़ गए. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और प्रशासन को समय पर सूचित कर दिया गया और यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया.

अधिकारी ने कहा कि इलाके में भारी बारिश के कारण उन्हें तिलमठ मंदिर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि बस दोपहर ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी. इसी दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस नाले में जा गिरी. भारी बारिश की वजह से नाला उफान पर बह रहा था. जिसकी वजह से बस भी उसमें बहने लगी. गनीमत ये रही कि यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस की छत पर चढ़ गए.

ये भी पढ़ें- इस नंबर की Swift कार से फरार हुआ अमृतपाल, तलाश में खंगाले जा रहे 300 डेरे, करीबी जोगा सिंह गिरफ्तार 

भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले कई दिन से भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से नदी और नाले उफान पर बह रहे हैं. मौसम विभाग ने 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. साथ ही विभाग ने 31 मार्च 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

आईएमडी ने देहरादून के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. गढ़वाल औ कुमाऊं में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. देहरादून में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की आशंका है. शनिवार को राज्य में न्यूनतम 16 डिग्री तापमान रहने की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uttarakhand 27 passengers narrowly escaped in a bus accident in Ramnagar
Short Title
उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा, बहते नाले में गिरी बस, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bus fall (photo social media)
Caption

bus fall (photo social media)

Date updated
Date published
Home Title

उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा, बहते नाले में गिरी बस, 27 यात्रियों ने छत पर चढ़कर बचाई जान