उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2027) में अभी दो साल का वक्त बचा है. हालांकि, पार्टी अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गई है. महाकुंभ की सफलता से सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पार्टी के सदस्य उत्साहित हैं. पार्टी इस उत्साह को बरकरार रखते हुए आगे की तैयारी में जुट जाना चाहती है. इसके लिए बीजेपी (BJP) हाई कमान ने पूरी तैयारी कर ली है. इसमें नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ जिला अध्यक्षों का चुनाव भी शामिल है. पार्टी जिला स्तर से ही संगठन को मजबूत करने और हर पदाधिकारी को अहम जिम्मदारी सौंपने की योजना पर काम कर रही है.
जिला अध्यक्ष बनने के लिए मची होड़
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का भी जल्द ऐलान होने वाला है. उससे पहले जिला अध्यक्षों के नाम के लिए रस्साकशी का दौर चल रहा है. प्रदेश नेतृत्व ने जिला अध्यक्षों की सूची हाी कमान के पास भेजी थी. महिला, उम्र और दूसरे कुछ सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर लिस्ट वापस भेज दी गई है. अब इनमें कुछ और बदलाव करने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पहले जिला अध्यक्षों का चुनाव किया जाएगा. होली के बाद नए जिला अध्यक्षों की घोषणा होगी और इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे. चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश कैबिनेट में भी बदलाव किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: UP News: अयोध्या में सुहागरात पर मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश, पोस्टमार्टम में खुला बड़ा राज, हैरान कर देगी ये कहानी
कैबिनेट में भी हो सकता है बड़ा बदलाव
सूत्रों की मानें, तो यूपी उपचुनाव में मिली बंपर जीत ने एक बार फिर सीएम योगी की धाक और प्रशासनिक कुशलता का लोहा माना रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कैबिनेट में भी बड़े बदलाव की संभावना है. लखनऊ के राजनीतिक गलियारे से आ रही खबरों की मानें, तो सीएम योगी भी कुछ मंत्रियों के कामकाज से संतुष्ट नहीं है. ऐसे में कैबिनेट से कुछ चेहरों का पत्ता कट सकता है और कई नए नाम शामिल किए जा सकते हैं. इसके अलावा, कुछ मंत्रियों की क्षेत्र विशेष में विशेषज्ञता देखते हुए भी कैबिनेट में विभाग अदले बदले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बदलने वाली है यमुना की तस्वीर! जल्द शुरू होगी फेरी सर्विस, Delhi के सोनिया विहार से जगतपुर तक मिलेगी सेवा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

2027 के लिए बीजेपी का एक्शन प्लान तैयार
महाकुंभ की सफलता से यूपी में BJP का जोश हाई, 2027 चुनाव के लिए जिला स्तर से एक्शन प्लान तैयार