उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा में हुई एक हत्याकांड ने पुलिस को सकते में डाल दिया है. यहां एक महिला ने अपने गोद लिए बेटे और गांव गांव के एक लड़के के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराई. पुलिस ने मर्डर केस की जब तहकीकात की, तो सच की हैरान करने वाली कई परतें सामने आई हैं. दरअसल महिला के पति ने बेटे को गोद लिया था और आरोपी का अपने दत्तक बेटे के साथ ही अफेयर चलने लगा था. दोनों ने साथ रहने के लिए खूनी साजिश रची जिसमें रिश्ते तार-तार हो गए.
27 हजार देकर करवाई हत्या
घटना उत्तर प्रदेश के इटावा की है. पुलिस के पास 15 नवंबर को मनोज जाटव नाम के शख्स की हत्या का केस आया था. पूछताछ में मृतक जाटव की पत्नी और गोद लिए बेटे राहुल से पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की, तो दोनों ने गुमराह करने की कोशिश की थी. कॉल डिटेल और दूसरे साक्ष्य निकाले गए, तो पूरी कहानी एक-एक कर खुलती चली गई. आरोपियों ने हत्या करने के लिए गांव के एक युवक को सुपारी दी थी और उसे एडवांस में 27,000 रुपये भी दिए थे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर भेज रहे फर्जी शादी के कार्ड, जानें कैसे साइबर ठग कर रहे बैंक अकाउंट खाली
पति को लग गई थी पत्नी और बेटे के अफेयर की भनक
पुलिस ने बताया कि मृतक मनोज जाटव ने आरोपी राहुल को गोद लिया था. पिछले कुछ वक्त में उसकी पत्नी और दत्तक बेटे के बीच अफेयर शुरू हो गया था. कुछ दिन पहले ही मृतक को दोनों के संबंध के बारे में जानकारी मिल गई थी. उसने दोनों को ही चेताया था लेकिन आरोपी इसके लिए तैयार नहीं हुए थे. पुलिस ने बताया, 'मृतक की पत्नी और बेटे ने फिर मनोज की हत्या का प्लान बनाया और जब वह सो रहा था, तो उसके शरीर और सिर पर कई वार किए थे. हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का बैट बरामद कर लिया गया है.'
यह भी पढ़ें: समुद्र किनारे बैठी थी मां-बेटी, अचानक आई लहरों ने सब बदल दिया, देखें दिल दहला देने वाली वीडियो
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महिला ने बेटे संग मिलकर कराई पति की हत्या, रिश्तों की उलझी गुत्थी का खौफनाक अंत