यूपी के उन्नाव में पांच बाग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं. पकड़े गए नागरिको में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है. इन आरोपियों के पास से सऊदी अरब की करेंसी, भारतीय पासपोर्ट और अन्य संदिग्ध दस्तावेज वरामद किए हैं. फिलहाल जानकारी सामने आ रही है कि इस मामले मे अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) टीम की भी एंट्री हो चुकी है.
दिल्ली चुनाव में भी किया था मतदान
पुलिस ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार हुए आरोपियो में मुख्य आरोपी अब्दुल जली के पास से मथुरा से बना भारतीय पासपोर्ट मिला है. इतना ही नहीं इसके अलावा उनके पास से दिल्ली से बना आधार कार्ड और वोटर आईडी भी मिला है. एक और हैरानी कर देने वाली बात सामने आई है कि मुख्य आरोपी अब्दुल जली ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान भी किया था. पुलिस ने कहा है कि इससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज हाशिल किए है.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly: अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर, दिलाएंगे नए विधायकों को शपथ, विपक्ष की भूमिका में AAP
बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से संबंध
जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपियों के पास बांग्लादेश एक इस्लामिक बैंक में अकाउंट भी है. आरोपियों के पास से सउदी रियाल भी मिले हैं. इससे ये तय हो जाता है कि जरूर उनका संबंध किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से हो सकता है. ये लोग विदेशी फोन का भी इस्तमाल कर रहे थे. इन मोबाइल फोन्स में करीब 900 से अधिक सिम कार्ड इस्तमाल किए गए हैं.
आईबी करेगी जांच
इतना ही नहीं, आरोपी बातचीत के लिए WhatsApp के बजाय बांग्लादेश में लोकप्रिय IMO ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे थे. इस पूरे मामले में अब आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और एटीएस (एंटी टेरर स्क्वाड) की टीम आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनकी गतिविधियां किसी बड़े आतंकी संगठन से जुड़ी हैं या नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Unnao police arrest
उन्नाव में 5 संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार, सऊदी करेंसी, पासपोर्ट के साथ कई और चीजें हुई बरामद