डीएनए हिंदी: School Winter time Table - उत्तर भारत में शीतलहर (Cold Wave) शुरू हो गई है. इसके चलते अचानक पारे का लेवल फ्रोजन पॉइंट की तरफ दौड़ पड़ा है. इसका सीधा असर आम जनजीवन पर भी हुआ है. पूरे उत्तर भारत को कोहरे की चादर ने अपने अंदर समेट लिया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश में स्कूलों के खुलने का समय (UP School Timing) बदल दिया गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे, वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में सुबह 9 बजे से स्कूल खोलने के आदेश स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन ने जारी किए हैं. उन्नाव और हाथरस जिलों में भी स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं.
Uttar Pradesh | In view of the cold wave situation, schools in Lucknow will function from 10 am to 3 pm till December 31: DM Lucknow pic.twitter.com/j28ivoZfRn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 21, 2022
अब तक सुबह 7 से 8.30 के बीच खुल रहे थे स्कूल
उत्तर प्रदेश में अब तक गर्मी का असर होने के चलते स्कूलों को सुबह जल्दी खोला जा रहा था. ज्यादातर शहरों में स्कूलों को सुबह 7 से 8.30 बजे के बीच खोला जा रहा था, जबकि छुट्टी होने का समय भी उसी हिसाब से अलग-अलग था. अब सभी जगह स्कूलों को शीतलहर के हिसाब से थोड़ी देर से खोला जाएगा. अधिकतर शहरों में 21 दिसंबर से ही नया स्कूल टाइम टेबल लागू हो गया है, जबकि कुछ जगह 22 दिसंबर से नई टाइमिंग लागू की जाएंगी. कई जिलों में अब भी प्रशासन ने टाइमिंग बदलने का आदेश जारी नहीं किया है.
प्रदेश के 36 जिलों में ठंड को लेकर है येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में ठंड का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 36 जिलों में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में अगले कुछ दिन में पारे का लेवल और नीचे जाने की संभावना है, जिससे शीत लहर के हालात बिगड़ेंगे और पहले से ज्यादा कोहरा छाएगा.
अत्यधिक ठंड/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट/सहायता/मान्यता प्राप्त/वित्तविहीन विद्यालयों के खुलने का समय प्रातः 10:00 बजे से किया जाता है।@InfoDeptUP @KrishanShailesh @ShishirGoUP @CMOfficeUP @UPGovt @ChiefSecyUP @archana_ias2014
— DM Hathras (@dm_hathras) December 20, 2022
मदरसों में भी बदली गई टाइमिंग
नया टाइम टेबल केवल प्रदेश सरकार के या निजी स्कूलों में ही नहीं बदला है बल्कि राज्य के मदरसों में भी पढ़ाई शुरू होने की टाइमिंग चेंज हो गई है. यूपी मदरसा परिषद ने अपने से संबद्ध सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोलने का आदेश दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Uttar Pradesh School Timing: कोहरे-सर्दी से बदला स्कूल टाइम, जानिए अब कितने बजे लगेगी क्लास