डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है.

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना देहात कोतवाली ओर बेहट कोतवाली सीमा पर स्थित ताजपुरा में रेढीबोदकी गांव के पास बुधवार को भारी वर्षा होने से सड़क पर पानी भर गया था. तभी एक ट्रैक्टर सड़क पर बने गड्ढे में जाने से बचने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया और पास में ही बह रही ढमोला नदी में जा गिरी. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी 50 लोग नदी में जा गिरे. इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. चार लोगों सुलोचना (58), मंगलेश (50), अदिति (पांच), और अंजू (12) के शव नदी से निकाल लिए गए, बाकी अन्य शव तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Chandrayaan-3 Update: चांद की धरती पर हमेशा के लिए छपेगा भारत का अशोक स्तंभ, जानें ऐसा किस तरह होगा

नदी में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने कहा कि नदी में डूबे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि गागलहेडी थाना क्षेत्र के बलेली गांव की रहने वाली 50 से ज्यादा महिलाएं, पुरूष और बच्चे जाहरवीर गोगा तीर्थस्थल से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के रण्डौल गांव जा रहे थे. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कराया. मांगलिक ने बताया कि हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- Chandrayaan 3 Rover Pragyan: चांद पर घूमने लगा रोवर प्रज्ञान, अपने पैरों से बना रहा है भारत की पहचान

CM योगी ने जताया दुख
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता तत्काल देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
uttar pradesh road accident saharanpur tractor fell into river 9 death and many injured
Short Title
यूपी में बड़ा हादसा, नदी में गिरा ट्रैक्टर, 9 लोगों की मौत, कई घायल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
saharanpur tractor fell into river
Caption

saharanpur tractor fell into river

Date updated
Date published
Home Title

यूपी में बड़ा हादसा, नदी में ट्रैक्टर गिरने से 9 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

Word Count
453