डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि अग्निपथ भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए आगरा आ रहे उसके बेटे को पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर में मार दिया . इस मामले में आगरा की एक अदालत ने शहर पुलिस को 20 वर्षीय एक युवक की मां के इन आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है.  उनके वकील ने रविवार को यह जानकारी दी.

पीड़ित की मां के वकील भरतेंद्र सिंह ने बताया कि आगरा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आगरा पुलिस को शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने आगरा पुलिस आयुक्त को इस संबंध में एक स्वतंत्र जांच कराने का भी निर्देश दिया है. इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने कहा, 'अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. प्रथम दृष्टया यह फर्जी मुठभेड़ नहीं है. हम इस मामले में कानूनी सलाह लेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.' 

ये भी पढ़ें- उमेश हत्याकांड के फरार शूटर गुलाम के खिलाफ UP पुलिस का बुलडोजर एक्शन, मकान दुकान किए जमींदोज

27 सितंबर को किया था एनकाउंटर
पीड़ित के वकील ने बताया कि मृतक आकाश गुर्जर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के गढ़ौरा का रहने वाला था. वकील के मुताबिक, वह अग्निपथ भर्ती की तैयारी कर रहा था और 26 सितंबर 2022 की शाम को वह अपने भाई विष्णु के साथ रहने के लिए घर से निकला था, जो आगरा में केंद्रीय आयुध डिपो में काम करता है. लेकिन 27 सितंबर को आगरा की इरादतनगर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि वह मुठभेड़ में मारा गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि आकाश को करीब से गोली मारी गई थी. प्राथमिकी में पुलिस ने दावा किया कि उसने ट्रैक्टर छोड़ दिया और उन पर गोलीबारी करता हुआ भागने लगा. लेकिन घटनास्थल की तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ट्रैक्टर चालक की सीट के दोनों ओर खून लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि अदालत का आदेश मृतक की मां ममता देवी की याचिका पर हाल में आया है.

ये भी पढ़ें- भाभी का रेप करता रहा शख्स और पत्नी बनाती रही वीडियो, मुंह न खोले इसलिए दिलाई भगवान की कसम

पुलिस पर लगाया अगवा करके गोली मारने का आरोप
ममता देवी ने दावा किया कि उनका बेटा बस से आगरा आ रहा था और जब वह शौचालय जाने के लिए उतरा तो उसे पुलिसकर्मी ने अगवा कर लिया और गोली मार दी. पुलिस ने दावा किया था कि आकाश अवैध रेत खनन में शामिल था. इस संबंध में आगरा के इरादतनगर थाने में दो प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
uttar pradesh police encounter youth who came for Agneepath recruitment in agra court orders probe
Short Title
यूपी में अग्निपथ भर्ती के लिए आए युवक का एनकाउंटर, कोर्ट ने दिया जांच का आदे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अग्निपथ भर्ती (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

अग्निपथ भर्ती (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

यूपी में अग्निपथ भर्ती के लिए आए युवक का पुलिस ने किया एनकाउंटर? कोर्ट ने दिए जांच के आदेश