UP News: यूपी के राजधानी लखनऊ की हाउसिंग सोसायटी की 10 वीं मंजिल से गिरकर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. पिता का कहना है उसके दामाद ने बेटी को ऊपर से धक्का दे दिया था.
2 बच्चों की मां है मृतक महिला
पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि मामला एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी का है. यह घटना शाम करीब साढ़े 5 बजे की है. पुलिस ने ये भी बताया है कि मृतक महिला 2 बच्चों की मां हैं. मृतक महिला के पिता रिटायर्ड जज है.
यह भी पढें-'झूठ बोलने वाले को वोट क्यों?' CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सोरेन-खरगे का पलटवार
आगे की कार्यवाई में जुटी पुलिस
मृतक महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था. इस मामले लखनऊ पुलिस ने बताया कि शव को स्थानीय एसजीपीजीआई पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
UP News: रिटायर्ड जज की बेटी की 10 वीं मंजिल से गिरकर मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप