डीएनए हिंदी: मोबाइल आम लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है. पिछले कुछ वक्त में मोबाइल फोन की वजह से कई बार आपराधिक घटनाएं भी हुई हैं. हालांकि यूपी के ललितपुर में मोबाइल को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ है और पत्नी ने नाराज होकर अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया. इस दुखद घटना में मां और बेटी की मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. बेट को गंभीर हालत में झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और इसकी जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में यह आत्महत्या का ही केस लग रहा है. आगे जांच जारी है.
मां-बेटी की मौत से सदमे में है पूरा परिवार
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, घटना यूपी के ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र की है. मथुरानगर मोहल्ले के निवासी कल्लू की 25 वर्षीय पत्नी वैष्णवी और उसकी 6 वर्षीय पुत्री वैशाली और ढाई वर्षीय पुत्र छोटू की रविवार को तबीयत काफी खराब हो गई थी और लगातार उल्टी करने लगे. तीनों को एक साथ बीमार देखकर पड़ोसियों को शंका हुई और उन्होंने सबको अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि तीनों ने कुछ जहरीला पदार्थ का सेवन किया है.
यह भी पढ़ें: दारोगा का अश्लील ऑडियो वायरल, 'इंसान को भूख लगती है, तन-मन-धन से सेवा करूंगा'
प्राथमिक इलाज के दौरान मां-बेटी को नहीं बचाया जा सका जबकि ढाई साल के बच्चे की तबीयत अभी भी खराब है. बच्चे को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का बयान दर्ज किया है. पड़ोसियों ने बताया कि एक साथ परिवार के तीन लोगों की हालत खराब देखकर हमें लगा कि शायद फूड प्वाइजन या कोई और समस्या हो सकती है. इसके बाद हमने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: Noida Mall fight video: नोएडा के सबसे फेमस मॉल में चले लात घूंसे, देखें खतरनाक लड़ाई
टच स्क्रीन मोबाइल के लिए पति से हुआ था झगड़ा
पड़ोसियों ने बताया कि महिला एक दिन पहले शनिवार को मायके से ससुराल आई थी. उसने पति से महंगा स्क्रीन टच मोबाइल की मांग की थी. मोबाइल नहीं देने की वजह से उसका अपने पति से काफी झगड़ा हुआ था. लड़ाई के बाद पति मंडी दुकान लगाने चला गया और नाराज पत्नी ने इस बीच जहर खा लिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर हरीशंकर चंद्र ने बताया कि मां बेटी की मौत हो गई है. मृतक महिला के पति से भी हम इस मामले में पूछताछ करेंगे. फिलहाल आत्महत्या का केस लग रहा है.
- Log in to post comments
UP News: मोबाइल के लिए पति से हुई लड़ाई, 2 बच्चों के साथ मां ने खा लिया जहर