Lucknow Murder: हम जिस घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वह किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म की पटकथा से कम नहीं है. इश हत्याकांड का आरोपी क्राइम पर आधारित फिल्मों का शौकीन था. आरोपी का नाम अरशद है. पुलिस से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये 10 बार दृश्यम फिल्म देख चुका हैं. अजय देवगन की इस फिल्म के डायलॉग इसको बखूबी याद है. इस घटना में आरोपी अरशद ने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी थी. 

अजमेर से लखनऊ तक आया आरोपी
दरअसल आरोपी मां और बहनों की हत्या का प्लान बनाकर अजमेर से लखनऊ आया था. 30 दिसंबर की शाम ये चारबाग के पास एक शरनजीत नाम के होटेल पहुंचा और 109 नंबर कमरा बुक कराया. उसी रात परिवार के साथ खाना खाने होटेल गया. 31 दिसंबर की शाम को भी ये लोग चारबाग के आसपास घूमते रहें. जैसे  ही शाम हुई सभी लोग होटले में सोने चले गए. आरोपी अरशद ने बाहर से खाना पैक कराया और उसमें नींद की गोलियां मिला दीं. 

खाने में मिला दी थी नींद की गोलियां
खाना खाने के बाद मां बेटियों को गहरी नींद आने लगी. चार बेटियां और मां बैड पर लेट गई. वहीं अरशद और उसका पिता बदर कमरे में ही टहल रहे थे. उनको नींद नहीं आ रही थी. जब बहनों सो गई तो अरशद ने ब्लेड से उनकी हाथ की नस काट दी. इसके बाद दुपट्टे से गला घोंट दिया साथ ही मां का भी गल घोंट दिया. होटल के मैनेजर जौहर अली ने बताया कि रात करीब एक बजे अरशद और बदर बाहर टहल रहे थे. 

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ

7 बजे पहुंची पुलिस 
ये दोनों आरोपी 4 बजे करीब बुधवार को चाय पीने बाहर निकले थे. तड़के 5 बजे करीब पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद 7 बजे सुबह करीब नाका पुलिस होटेल पहुंची.  8:30 बजे सुबह पांच शवों को होटल से निकाला गया और पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Uttar pradesh lucknow murder arshad killing his mother sister
Short Title
Lucknow Murder: मां-बहनों की हत्या का प्लान बनाकर आया था लखनऊ, आरोपी ने 10 बार द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lucknow Murder
Caption

Lucknow Murder

Date updated
Date published
Home Title

Lucknow Murder: मां-बहनों की हत्या का प्लान बनाकर आया था लखनऊ, आरोपी ने 10 बार देखी थी दृश्यम फिल्म
 

Word Count
379
Author Type
Author