यूपी के कानपुर शहर से ठगी का हैरान देने वाला मामला सामने आया था. इस केस में एक कपल बूढ़ें लोगों को निशाना बनाता था और उनसे पैसे ऐठता था. दरअसल य कपल दावा करता था कि उसने इजरायल से एक ऐसी मशीन मंगवाई है जो कुछ ही समय में बूढ़ों का जवान कर देती है. अब खबर ये है कि इस कपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
35 करोड़ रुपये का फ्रॉड
दरअसल ये लोग प्रचार किया करते समय कहते थे कि '65 की उम्र में 25 जैसा दिखोगे'..., इजरायल की इस टाइम मशीन से सब कुछ संभव है. इसी बहकावे में आकर लोग इनका शिकार बनने थे. पुलिस ने जानकारी दी है कि इन लोगों करीब 35 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है. इनका नाम राजीव कुमार और रश्मि दुबे हैं.
कौन है राजीव और रश्मि?
ये दोनों स्वरूप नगर, प्रभु महिमा अपार्टमेंट में रहते थे. इनकी पड़ोसी रेनू चंदेल ने बताया कि इन्होंने साकेत नगर में एक किराए का घर लेकर रिवाइवल वर्ड के नाम से एक संस्था बनाई. ये कपल यही से पूरी प्लानिंग कर रहा था. रेनू ने बताया कि इनकी बातों में आकर वह भी इन्हें करोड़ों रुपये दे चुकी है.
यह भी पढ़ें - UP: Kanpur में फिर मिला रेलवे ट्रैक पर Cylinder, GRP और RPF की जांच जारी
इजरायल से मंगवाई 25 करोड़ की मशीन
ये लोग दावा किया करते थे कि जो इजरायली मशीन हमने साकेत नगर में रखी हुई है उसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है. इस मशीन से इजरायल में कई लोगों की उम्र कम हुई है और वे लोग आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं. सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा श्रीमती अंजली विश्वकर्मा ने ठगी की इस घटना के बारे में बताया है कि इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'65 की उम्र में 25 जैसा दिखोगे'..., बूढ़ों को जवानी का सपना दिखाने वाले ठग गिरफ्तार, फ्रॉड करके इकठ्ठा किए थे करोड़ों