नवरात्रि खत्म होने के बाद देश भर मे दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर जुलूस निकाले जा रहे हैं. इसी बीच गोंडा नगर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय दो पक्षों में पथराव होने की घटना सामने आई है. पथराव को बाद दोनों पक्षों में विवाद की भी जानकारी मिल रही है. पथराव के कारण लोगों में भी अक्रोश फैल गया.
भारी सुरक्षाबल तैनात
इस घटना की सूचना पाते ही खुद एसपी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. काफी देर समझा बुझाकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में मूर्तियां निकाली. किसी भी तरह का विवाद न हो और कोई अप्रिय घटना न घटे इसे लेकर पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्तिथि कंट्रोल में बताई जा रही है.
स्टेशन रोड घोसियाना की घटना
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड घोसियाना की है. एसपी विनीत जायसवाल ने मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि कि शाम को विसर्जन के लिए क्रमबद्ध मूर्तियां जा रही थीं. इसी समय भीड़ में किसी व्यक्ति ने कहा कि उसके ऊपर कहीं दे कुछ पत्थर फेंके गए हैं. इतना सुनकर वहां भीड़ इकठ्ठी हो गई.
शहर में नहीं थी बिजली
एसपी विनीत जायसवाल ने आगे बताया कि शहर में शनिवार की शाम खैरा मंदिर तालाब में क्रम से मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही थीं. उस वक्त बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिसके वजह से अंधेरा था और नगर के घोसियाना में पहुंचते ही पत्थर मारने के शोर से अफरा तफरी मच गई. जिससे मौजूद भीड़ में आक्रोश पैदा हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह से मामला संभाला. इसी बीच खुराफाती तत्वों ने सब्जियों के ठेले भी उलट दिए और पथराव किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी का मामला, जमकर हुआ हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ इलाका