डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (UP Police News) में पिछले 6 साल में अराधियों पर खासी नकेल कसी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद विधानसभा में अपराधियों को सख्त चेतावनी देते देखे गए हैं. यूपी सरकार की पहचान कुशल प्रशासन के साथ एनकाउंटर की भी बनी है. सरयू एक्सप्रेस में महिला पुलिस के साथ दरिंदगी करने वाले अनीस को भी एनकाउंटर में मार गिराया था. हालांकि विपक्ष हमेशा से ही योगी सरकार में होने वाले एनकाउंटर पर आरोप लगाता रहा है. अगर योगी आदित्यनाथ के पिछले 6 सालों के कार्यकाल का विवरण देखें तो अपराधियों से पुलिस की 9,434 मुठभेड़ हुई है जिसमें 183 अपराधी जान से मारे गए हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इन एनकाउंटर के तरीके से लेकर मंशा तक पर कई सवाल उठा चुकी है. 

उत्तर प्रदेश में पिछले 6 सालों में 5,046 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और 183 अपराधी मारे गए हैं. इन एनकाउंटर में 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं जबकि 1,443 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. प्रदेश में एनकाउंटर की बढ़ती संख्या पर विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर रही है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं और अपराधी बेखौफ घूम रहे.इसके बावजूद सरकार एनकाउंटर को उपलब्धि के तौर पर पेश करती है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं रमेश बिधुड़ी, संसद में अपशब्द कहने वाले नेता का विवादों से रहा है लंबा नाता

इन जिलों में हुए हैं सबसे ज्यादा एनकाउंटर 
- साल 2017 के बाद से मेरठ में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं. पिछले 6 साल में यहां हुए एनकाउंटर में 63 अपराधी मारे गए और 1708 अपराधी घायल हुए हैं.

- आगरा पुलिस ने 2017 के बाद 1844 मुठभेड़ में 4654 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं और 14 अपराधियों को पुलिस ने ढेर किया. 

-  बरेली में 2017 के बाद से 1497 मुठभेड़ें हुई. इन मुठभेड़ों में 3410 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 7 अपराधियों की मौत हो गई और 437 अपराधी घायल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें:  iPhone 15 को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, देखें Viral Video 

कई एनकाउंटर रहे पूरे देश में चर्चित
योगी राज में हुए कुछ एनकाउंटर की चर्चा पूरे देश में हुई है. इसमें विकास दुबे का एनकाउंटर सबसे चर्चित है जिसमें भागने की कोशिश के दौरान उसे पुलिस ने मार गिराया था. इसके अलावा अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. अतीक और उसके भाई की भी पुलिस कस्टडी के दौरान हत्या कर दी गई थी. फिलहाल उसकी पत्नी फरार चल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
uttar pradesh encounter list anees encounter asad ayodhya up police cm yogi adityanath
Short Title
उत्तर प्रदेश में योगी राज में हुए एनकाउंटर में कितने अपराधी हुए ढेर, जानें सारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yogi Adityanath
Caption

Yogi Adityanath

Date updated
Date published
Home Title

UP में योगी राज में हुए एनकाउंटर में कितने अपराधी हुए ढेर, जानें सारी डिटेल 

 

Word Count
443