Bareilly: यूपी के बरेली से एक ऐसा मामले सामने आया है जहां पर दो प्रेम करने वालों को समाज नहीं रोक पाया. यहां पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेम की खातिर धर्म की दीवार को लांघ कर अपने प्रेमी का हाथ थाम लिया, दानिया ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया है और अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली है. दानिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद सामने आकर अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है.
परवरिश में नहीं थी कोई भी कमी
दानिया ने अपने उसने अपने माता-पिता को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि उसकी परवरिश में कोई कमी नहीं थी, इसलिए लोग उसके घरवालों को दोष न दें. युवती ने अपना वीडियो वायरल कर कहा कि अगर उसे कुछ भी होता है तो इसके लिए उसके माता-पिता जिम्मेदार होंगे. वहीं, जब सोशल मीडिया पर उसे लोगों ने ट्रोल किया तो उसने अपील की कि उसके माता-पिता को कुछ न कहा जाए, क्योंकि उन्होंने उसकी परवरिश अच्छे से की है. दानिया बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की निवासी है.
यह भी पढ़ें - इस देश में बुक किए जाते हैं सबसे ज्यादा OYO - DNA India
अगर मुझे कुछ हुआ तो पापा होंगे जिम्मेदार
दानिया ने आगे कहा कि "मेरा नाम दानिया खान है. मैं बालिग हूं, मेरी उम्र 20 साल है और मैं बरेली के प्रेमनगर की निवासी हूं. मेरे पापा का नाम सुहैन रज़ा है. मैं आप सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि कृपया पुलिस केस वापस ले लें और हमें परेशान न करें. मैं अपनी मर्जी से गई हूं. 5 फरवरी की रात 8 बजे मैं अपनी इच्छा से घर छोड़ा था. पापा, कृपया गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस ले लीजिए और हमें परेशान मत कीजिए. यदि मेरी जान को कोई खतरा होता है, तो उसके लिए केवल मेरे माता-पिता और वे पुलिसवाले जिम्मेदार होंगे, जो मेरे माता-पिता से मिले हुए हैं."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bareilly News
Bareilly: धर्म की दीवार लांघ कर रचाई शादी, दानिया ने प्रेम को पाने के लिए छोड़ दिया सब कुछ, जानें पूरा मामला