उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 का समापन महाशिवरात्रि के अवसर पर हो गया. इस पावन अवसर पर अंतिम अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. कुंभ के समापन के बाद श्रद्धालुओं का रुख अब अयोध्या की ओर हो गया है. रामलला के दर्शन की अभिलाषा लेकर भारी संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी जा रही हैं. इसी दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने रामभक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
राम भक्तों पर पुष्प वर्षा
महाकुंभ से लौटे श्रद्धालु जैसे ही अयोध्या पहुंचे, राम जन्मभूमि के गेट नंबर 3 के निकास द्वार पर इकबाल अंसारी ने फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. राम भक्तों ने भी उनके इस कदम का स्वागत किया. इकबाल अंसारी का यह कदम सांप्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे की भावना को और मजबूत करता है. श्रद्धालु पुष्प वर्षा से अभिभूत नजर आए और जय श्री राम के नारों से वातावरण गूंज उठा.
सीएम योगी की तारीफ में इकबाल अंसारी
अयोध्या, यूपी: अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा, "यह अयोध्या है, सौहार्द की नगरी। यहां श्रद्धालु पहुंचे हैं... सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों से तीर्थयात्रा सफल रही है... मुझे खुशी है कि अयोध्या भाईचारे का प्रतीक बनी हुई है..." pic.twitter.com/1o3VsFfWPa
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 27, 2025
इकबाल अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ की व्यवस्थाएं ही नहीं, बल्कि अयोध्या में भी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने धर्म और संस्कृति को सम्मान देते हुए सराहनीय कार्य किया है. इकबाल अंसारी ने कहा, 'सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और हम इसका सम्मान करते हैं. महाकुंभ एक अद्वितीय आयोजन था और उसी भावना के साथ हमने राम भक्तों का स्वागत किया.'
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल
इकबाल अंसारी का यह कदम गंगा-जमुनी तहजीब की एक सशक्त मिसाल है, जहां धर्म और आस्था की दीवारें प्रेम और सौहार्द्र के आगे कमजोर पड़ जाती हैं. अयोध्या में राम मंदिर के खिलाफ पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का यह भाव संदेश देता है कि प्रेम और भाईचारा हर मतभेद से ऊपर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Iqbal Ansari
राम मंदिर के खिलाफ लड़ा था केस, अब अयोध्या पहुंचकर इकबाल अंसारी ने रामभक्तों का कुछ यूं किया स्वागत