उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बरला क्षेत्र के नगला खिटकारी गांव के 28 वर्षीय बादल बाबू के पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. दीपावली से पहले दिल्ली में कपड़ों की सिलाई का काम करने की बात कहकर निकले बादल बाबू के अचानक पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी ने उनके परिवार को परेशान कर दिया है. परिजनों ने सरकार से अपील की है कि वे जल्द से जल्द बादल को भारत वापस लाएं.
वीडियो कॉल से हुई थी आखिरी बात
बादल बाबू ने कुछ दिन पहले अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने अपनी लोकेशन नहीं बताई. इसके बाद से परिवार लगातार उनकी वापसी का इंतजार कर रहा था. जब सोशल मीडिया पर यह खबर आई कि बादल बाबू को पाकिस्तान में हिरासत में लिया गया है, तो परिवार स्तब्ध रह गया.
प्रेम प्रसंग से इनकार, सरकार से मदद की गुहार
बादल बाबू के पाकिस्तान पहुंचने को लेकर उनके परिजन किसी प्रेम प्रसंग की बात को पूरी तरह से खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि बादल बाबू पाकिस्तान कैसे पहुंचे. परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से अपील की है कि वे उनके बेटे को सकुशल वापस लाएं.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ
पुलिस और प्रशासन जुटा जानकारी में
एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए बरला थाना क्षेत्र के सीओ योगेंद्र मलिक ने फोन पर बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. अभी तक पाकिस्तान या भारतीय दूतावास से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने परिवार से बातचीत कर मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. बादल बाबू के घर और गांव में चिंता का माहौल है. ग्रामीण और परिवारजन मिलकर सरकार से अपील कर रहे हैं कि इस मामले को जल्द सुलझाया जाए और बादल बाबू को घर लाया जाए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दीपावली में अलीगढ़ से गए थे दिल्ली, अब जा पहुंचे पाकिस्तान, परिजनों ने घर वापसी के लिए PM Modi से लगाई गुहार