Zakir Hussain Death: भारत के प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. वह 73 वर्ष के थे और उनका निधन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इलाज के दौरान हुआ है. जाकिर हुसैन को हृदय संबंधित समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते 2 हफ्तों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी तबियत और बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में रखा गया था.
उनके परिवार ने सोमवार सुबह उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन हुआ और वह दुनिया के सबसे महान संगीतकारों में से एक थे. जाकिर हुसैन ने अपनी अद्वितीय संगीत यात्रा के दौरान एक अभूतपूर्व विरासत छोड़ी है. जाकिर हुसैन के परिवार में उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला, दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी, भाई तौफीक और फजल कुरैशी, और बहन खुर्शीद हैं. जाकिर हुसैन को उनकी पीढ़ी का सबसे महान तबला वादक माना जाता है. उन्होंने भारत के सबसे बड़े शास्त्रीय संगीतकारों में एक स्थान प्राप्त किया था.
ये भी पढ़ें- Israel: युद्ध के बीच इजरायल का बड़ा कदम, इस देश में बंद करेगा अपना दूतावास
परिवार और योगदान
जाकिर हुसैन को उनके संगीत योगदान के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जिनमें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने अपने करियर में 5 ग्रैमी अवार्ड भी जीते थे. उनका जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता, उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी, भी एक महान तबला वादक थे और उनकी मां का नाम बीवी बेगम था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन, अमेरिका में चल रहा था इलाज