भारत और अमेरिका के संबंध काफी मजबूत हैं. दोनों ही देशों के बीच कि भागीदारी लगातार बढ़ी है. दिल्ली में दोनों देशों के रिश्तों को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में दिल्ली में तैनात यूएस के राजदूत एरिक गार्सेटी भी शामिल थे. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों में आई प्रगाढ़ी को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने एक भावुक संबोधन भी दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कबीर को भी कोट किया.
दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों पर कही अहम बात
उन्होंने यूएस की बाइडेन सरकार के समय दोनों देशों के दरम्यान हासिल एचीवमेंट को लेकर डिटेल में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि किस प्रकार से बिजनेस, रक्षा और शिक्षा की क्षेत्र में साझेदारी अपने उरूज पर जा पहुंची है. उन्होंने आगे कहा कि USAID के अन्तर्गत भारत 9 मिलियन स्टूडेंट के फ्यूचर को संवारा गया है.
दोनों देशों के मजबूत होते रिश्ते
आपको बताते चलें कि पिछले दो दशक में अमेरिका और भारत के रिश्तों में जबरदस्त गर्मजोशी आई है. भारत और अमेरिका जी-20 क्वाड जैसे अहम सहयोगी संगठन के सदस्य हैं. ट्रंप की संभावित सरकार में भी भारतीय मूल के लोगों को कई अहम पदभार दिए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

एरिक गार्सेटी
‘भारत के संग अपना भविष्य देखता है यूएस’, बोलते हुए भावुक हो गए अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी