अमेरिका के राष्ट्रपति डौनाल्ड ट्रंप ने अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भारत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. अमेरिकी वायु सेना का एक और विमान RCH869 रविवार देर रात अमृतसर पहुंचा. इस विमान में 112 अवैध प्रवासी सवार थे, जिन्हें अमेरिका से वापस भारत भेजा गया है. अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई के करने वाली डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारतीयों का यह तीसरा जत्था भेजा है. इस जत्थे में 112 लोग शामिल थे. आबतक कुल 332 भारतीय अवैध लोगों को अमेरिका से निकाला जा चुका है.
112 भारतीय वापस लौटे
जानाकीर के अनुसार, अमेरिका से भारत पहुंचने वाले 112 लोग में से 31 पंजाब से, 44 हरियाणा से, 33 गुजरात से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से हैं. कुछ लोगों के परिवार वाले उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे. फिलहाल एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंटेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है करीब 3 घंटे बाद सभी डिपार्टीज को बाहर लाया जाएग.
#WATCH | Punjab: Aircraft carrying the third batch of illegal Indian immigrants lands in Amritsar as it arrives from the US. pic.twitter.com/siuyMUTbMP
— ANI (@ANI) February 16, 2025
शनिवार को पहुंचा था दूसरा जत्था
शनिवार को 120 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी विमान देर रात अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. इस जत्थे में 60 से अधिक लोग पंजाब से हैं और 30 से अधिक हरियाणा से हैं. बाकी गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के हैं. अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के वादे के तहत अमेरिका द्वारा निर्वासित किए गए भारतीयों का ये दूसरा जत्था है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

America से भारतीयों का तीसरा जत्था लेकर विमान अमृतसर पहुंचा, 122 अवैध प्रवासी वापस लौटे