डीएनए हिंदी: देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी (UPSC) की तैयारी हर साल लाखों स्टूडेंट्स करते हैं. उनके लिए इस परीक्षा को टॉप कर आईएएस अधिकारी(IAS Officer's)  बनने वाले रोल मॉडल होते हैं. अभ्यर्थी इन आईएएस अधिकारियों के इंटरव्यू से लेकर उनकी स्ट्रेटजी को जानकर खुद भी उसी तरह तैयारी का प्रयास करते हैं. इन्हीं में हर साल यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) में टॉप कर आईएएस अफसर दूसरे का रिकॉर्ड तोड़ देता है, लेकिन अब तक 2015 बैच की आईएएस टीना डाबी का ये रिकॉर्ड पिछले 7 सालों से यूपीएससी का कोई भी टॉपर नहीं तोड़ पाया है. 

आज हम आपको 2015 की टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) से लेकर 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा के यूपीएससी में मिले नंबर बताने जा रहे हैं, जिन्हें पाकर वह इस परीक्षा में देश में पहले स्थान पर रही हैं. हर किसी से अपने पिछले टॉपर कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन टीना डाबी इंटरव्यू में आए अंकों को कोई पार नहीं कर सका है. इतन ही नहीं उनके बराबर अंक भी कोई नहीं ला सका है. देखें नंबरों की पूरी लिस्ट

2021 की यूपीएससी टॉपर

साल 2021 में सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. उनके परीक्षा 2021 निबंध - (पेपर-1)- 132, जनरल स्टडीज-I (पेपर 2)- 119, जनरल स्टडीज- II (पेपर 3)- 128, जनरल स्टडीज-III (पेपर 4)- 108, जनरल स्टडीज पेपर IV (पेपर 5)- 139, ऑप्शनल - I (हिस्ट्री) (पेपर 6)- 150, ऑप्शनल - II (हिस्ट्री) (पेपर 7)- 156, लिखित परीक्षा के कुल मार्क्स - 932 पर्सनैलिटी टेस्ट इंटरव्यू में 173 नंबर मिलें, जिसके बाद कुल मार्क्स - 1105 हैं.

2020 के यूपीएससी टॉपर

वहीं 2020 के सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर शुभम कुमार है. शुभम कुमार के निबंध में 134 नंबर, जनरल स्टडीज-I 115, जनरल स्टडीज-II में 111, सामान्य अध्ययन- III 092, सामान्य अध्ययन- IV में 166, ऑप्शनल- I (एंथ्रोपोलोजी) में 170, ऑप्शनल- II (एंथ्रोपोलोजी) में 150 पर्सनैलिटी टेस्ट इंटरव्यू में 176 अंक प्राप्त किए. इसके बाद उनके कुल अंक 1054 हैं.

2019 के यूपीएससी टॉपर

2019 की सिविल सेवा परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया था. प्रदीप ने​ निबंध में 140,  जनरल स्टडीज पेपर-1 में 108,  जनरल स्टडीज पेपर-2 में 115,  जनरल स्टडीज पेपर-3 में 101,  जनरल स्टडीज पेपर-4 में 157, ऑप्शनल पेपर-1 (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) में 148, ऑप्शनल पेपर-2 (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) में 145 अंक प्राप्त किए थे. वहीं पर्सनैलिटी इंटरव्यू में 158 अंक पाकर टॉप करने वाले प्रदीप को टोटल 1072 अंक मिले थे. 

2018 के यूपीएससी टॉपर

साल 2018 के यूपीएससी  टॉपर कनिष्क कटारिया को निबंध पेपर में 133 जनरल स्टडीज पेपर 1 में 98, जनरल स्टडीज पेपर 2 में 117, जनरल स्टडीज पेपर 3 में 117, जनरल स्टडीज पेपर 4 में 116, ऑप्शनल 1 (गणित) में 170 ऑप्शनल 2, (गणित) में 191 और इंटरव्यू में 179 पाकर 1121 नंबरों के साथ टॉप किया था.

2017 के यूपीएससी टॉपर

2017 में अनुदीप दुरीशेट्टी ने टॉप किया था. उन्होंने निबंध पेपर में 155, जनरल स्टडीज पेपर 1 में 123 जनरल, स्टडीज पेपर 2 में 123, जनरल स्टडीज पेपर 3 में 136, जनरल स्टडीज पेपर 4 में 95, ऑप्शनल 1 (एंथ्रोपॉलोजी) में 171, ऑप्शनल 2 (एंथ्रोपॉलोजी) में 147 और इंटरव्यू में 176 अंक प्राप्त किए थे. उन्होंने टोटल 1126 अंक प्राप्त कर देश में टॉप किया था.

2016 की यूपीएससी टॉपर

वर्ष 2016 की टॉपर नंदिनी केआर थे. उन्होंने निबंध पेपर में 142, जनरल स्टडीज 1 में 131, जनरल स्टडीज पेपर 2 में 103, जनरल स्टडीज पेपर 3 पर 116, जनरल स्टडीज पेपर 4 में 104, ऑप्शनल 1 (कन्नड़ लिटरेचर में) - 164 , ऑप्शनल 2 (कन्नड़ लिटरेचर) में  167 अंक प्राप्त किए थे. वहीं इंटरव्यू में 193 अंक पाकर टोटल 1120 नंबरों के साथ टॉप किया था. 

2015 की यूपीएससी टॉपर

2015 में टॉप कर आईएएस अधिकारी बनी टीना डाबी के आॅलओवर रिकॉर्ड नंबरों से कई कैडिडेंट आगे निकल चुके हैं, लेकिन पिछले सात सालों में उनके इंटरव्यू माक्र्स को कोई बीट नहीं कर पाया है. टीना डाबी ने निबंध पेपर में 145, जनरल स्टडीज पेपर 1 में 119, जनरल स्टडीज पेपर 2 में 84, जनरल स्टडीज पेपर 3 में 111, जनरल स्टडीज पेपर 4 में 110, ऑप्शनल 1 (पॉलिटिकल साइंस) में 128, ऑप्शनल 2 (पॉलिटिकल साइंस) में  171 अंक प्राप्त किए थे. वहीं टीना डाबी ने सबसे ज्यादा अंक इंटरव्यू में 195 प्राप्त किए थे. इसी के साथ उनका कुल स्कोर 1063 रहा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
upsc toppers ias tina dabi interview marks not break see shruti sharma kanishak kataria shubham marksheet
Short Title
पिछले 7 साल में ये बने UPSC टॉपर्स, लेकिन Tina Dabi से आज भी हैं पीछे, जानिए कैस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Upsc Toppers
Date updated
Date published
Home Title

पिछले 7 साल में ये बने UPSC टॉपर्स, लेकिन Tina Dabi से आज भी हैं पीछे, जानिए कैसे