डीएनए हिंदी: UPSCE Final 2021 Result: यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार तीन लड़कियों ने बाजी मारी. अगर आप भी रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. ये रिजल्ट सोमवार यानी की 30 मई को जारी किए गए. इसके साथ ही कई एस्पिरेंट्स के किस्मत का फैसला भी सुना दिया गया.
Congratulations to all those who have cleared the Civil Services (Main) Examination, 2021. My best wishes to these youngsters who are embarking on their administrative careers at an important time of India’s development journey, when we are marking Azadi Ka Amrit Mahotsav.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2022
UPSC declares 2021 Civil Services Exam results
— ANI (@ANI) May 30, 2022
Shruti Sharma, Ankita Agarwal and Gamini Singla secure top three ranks, respectively pic.twitter.com/b0x9N0IomU
यह भी पढ़ें: UPSC-2021 Topper: जानें कौन हैं यूपीएससी टॉप करने वाली श्रुति शर्मा, दिल्ली के इस कॉलेज से की है पढ़ाई
यहां देखें इस एग्जाम को पास करने वाले परीक्षार्थियों की पूरी लिस्ट . टॉपर्स की बात करें तो पहली पोजीशन पर श्रुति शर्मा हैं. वह बिजनौर की रहने वाली हैं. दूसरे नंबर अंकिता अग्रवाल हैं और तीसरे नंबर गामिनी सिंगला हैं. पहले नंबर पर रहीं श्रुति ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रैजुएशन की है.
कैसे चेक करें UPSC 2021 रिजल्ट ?
1- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2- होम पेज खुलने पर UPSC सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
3- इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. वहां आप कैंडिडेट का नाम और रोल नंबर देख सकते हैं.
4- आप चाहें तो पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके अपने पास सेव भी कर सकते हैं.
Congratulations to all those who have cleared the Civil Services (Main) Examination, 2021. My best wishes to these youngsters who are embarking on their administrative careers at an important time of India’s development journey, when we are marking Azadi Ka Amrit Mahotsav.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UPSC 2021 Toppers List: टॉप-3 में तीनों लड़कियां, यहां देखें पूरी लिस्ट