डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी पीसीएस 2022 के तहत कुल 364 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है. टॉप-10 में आठ बेटियों ने जगह बनाई है. आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस 2022 में टॉप किया है. उन्होंने पहली रैंक हासिल की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सभी अभ्यर्थियों के बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मात्र 10 महीने में ही परीक्षा और रिजल्ट सब हो गया.
लखनऊ की रहने वाली प्रतीक्षा पांडेय ने दूसरी रैंक हासिल की है. जबकि बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे, उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर रही हैं. वहीं मोहसिना बानो ने 7वीं रैंक हासिल की है. आयोग ने कहा कि यूपी पीसीएस 2022 भर्ती प्रक्रिया रिकॉर्ड 10 महीने में पूरी की गई. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं.
सीएम योगी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई! इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता और लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व 'नए उत्तर प्रदेश' की नई तस्वीर है.'
UPPSC PCS 2022 Result कैसे करें चेक
- सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर UPPSC PCS Mains Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे.
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी पीसीएस का फाइनल रिजल्ट घोषित, टॉप-10 में आठ लड़कियों ने मारी बाजी, CM योगी ने दी बधाई