मेटा फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पैरेंट कंपनी है. मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जहां लोगों को एक दूसरे से जुड़ने और बातचीत करने का मंच मुहैया कराते हैं, वहीं ये एप लोगों की जान बचाने के काम भी आ रहे हैं. दरअसल यूपी के शाहजहांपुर में 24 साल का एक युवक आत्महत्या करने की कोशिश में था. युवक ऐसा इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कर रहा था. वो लाइव आकर नींद की गोलियां खाने लगा. मेटा ने तुरंत पूरे घटना की जानकारी यूपी पुलिस को दी. मेटा की ओर से यूपी पुलिस को वीडियो और लोकेशन के साथ अलर्ट भेजा गया. सूचना मिलते ही पुलिस की ओर से फौरन कार्रवाई की गई, और युवक की जान बच गई.
कैसे बचाई गई युवक की जान
जानकारी प्राप्त होते ही यूपी पुलिस युवक के लोकेशन पर जा पहुंची. पुलिस के द्वारा महज 12 मिनट के भीतर 9 किलोमीटर की दूरी तय की गई. पुलिस के जवान जब युवक के गांव पहुंचे, तो वो बेहोशी की हालत में था, फिर बिना देर किए वे लोग युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में युवक का इलाज किया गया, और ठीक हो जाने के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई. इसके बाद पुलिस वाले उसे सकुशल उसके गांव लेकर वापस आ गए.
मेटा के सोशल मीडिया सेंटर ने भेजा था अलर्ट
मेटा के सोशल मीडिया सेंटर की ओर से यूपी पुलिस के हेड क्वाटर को रात 11:05 बजे इस मामले का अलर्ट भेजा गया. हेड क्वाटर की तरफ से शाहजहांपुर पुलिस को रात 11:17 बजे अलर्ट भेजा गया. इसके बाद स्थानीय कटरा पुलिस की टीम घटनास्थल भूड़िया गांव पहुंची.
ये भी पढ़ें-Viral Video: दिल्ली की सड़कों पर महंगा पड़ा Halloween प्रैंक, भूतिया रूप देख लड़की के पीछे पड़ गए कुत्ते
पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी
इस मामले को लेकर एसपी राजेश एस ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि 'गूगल मैप पर गांव जाने को लेकर 16 मिनट की दूरी दिखाई गई थी, लेकिन हमारी टीम उससे पहले ही वहां पहुंच गई, और युवक की जान बचाने की कोशिशों में जुट गई.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: Meta ने बचाई युवक की जान, पुलिस को भेजा वीडियो और लोकेशन के साथ अलर्ट, जानें पूरा मामला