उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक हिंदू परिवार के घर 5 मजारें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हैरानी की बात ये है कि जिस गांव में सिर्फ एक मुस्लिम परिवार रहता हो वहां के एक हिंदू युवक धीरज सक्सेना के घर में एक-दो नहीं, बल्कि पांच मजारें मिली हैं. जब हिंदू संगठन को इसकी भनक मिली तो वे इस व्यत्कि के घर पहुंच गए और बाद में कुछ युवकों को बुलाकर इन मजारों को तोड़वा दिया गया. 

घर पर बनाईं 5 मजारें 

राष्ट्रीय योगी सेना को सूचना मिली कि गांव सिम्बुआ के निवासी धीरज सक्सेना ने अपने घर के एक कमरे में कई मजारें बना रखी हैं और कथित रूप से गांव के लोगों को गुमराह कर झाड़-फूंक व धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से धर्म परिवर्तन का प्रयास भी हो रहा है. सूचना पाते ही बरेली से महंत सरोजनाथ, पीलीभीत जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा और संगठन के अन्य कार्यकर्ता बिलसंडा थाने पहुंचे और एसओ सिद्धांत शर्मा को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. 

ये भी पढ़ें-कानपुर की 6 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 6 लोग जिंदा जले, धमाकों से दहल गया पूरा इलाका

क्यों बनाई मजारें 

धीरज सक्सेना ने इस मामले में बताया कि यह मजारें करीब 8-9 साल पुरानी हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार में अचानक कई लोगों की मौत हो गई थी. ये सिलसिला लगातार जारी रहा. ऐसे में इसके बाद उनके पिता एक मौलवी के संपर्क में आए और परिवार ने पीर बाबा को मानना शुरू कर दिया. धीरज ने बताया कि मजारें बनाने के बाद से परिवार में शांति आ गई और मौतों का सिलसिला थम गया.

धीरज ने ये भी बताया कि वह और उसका परिवार हिंदू हैं और उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनका पीर और मजारों में विश्वास है, लेकिन उन्होंने धर्मांतरण के आरोपों का विरोध किया है. साथ ही वो मजारों को तोड़े जाने से दुखी हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
up shocking news 5 tombs found inside home of a hindi family only one muslin family lives in the village what is the reason behind this act
Short Title
हिंदू युवक के घर में मिली 5 मजारें, पूरे गांव में सिर्फ एक मुस्लिम परिवार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up shocking news
Date updated
Date published
Home Title

हिंदू युवक के घर में मिली 5 मजारें, पूरे गांव में सिर्फ एक मुस्लिम परिवार, क्या है इस चौंका देने वाले मामले की असलियत 
 

Word Count
351
Author Type
Author