UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक बेटी की शादी की जिद उसके लिए इतनी महंगी पड़ गई कि उसे अपनी जान से ही हाथ गंवाना पड़ा. परौर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में पिता ने 16 साल की बेटी की हत्या तलवार से काटकर कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस को जब सूचना मिली तब वह घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली सूचना के मुताबिक, आरोपी पिता बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज था.
प्रेम प्रसंग के चलते की हत्या
बताया जा रहा है कि पिता बेटी के प्रेम से नाराज था और बेटी युवक से शादी करने की जिद कर रही थी. इस पर गुस्साए पिता ने अपनी बेटी का सिर काट कर धड़ से अलग कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. लड़की के चाचा की तरफ से पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
यह भी पढ़ें - शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और टेंपो की टक्कर के बाद 12 की मौत
लड़की प्रेमी से करना चाहती थी शादी
घटना थाना परौर क्षेत्र के गढ़ी गांव की है, जहां के रहने वाले भूपेंद्र सिंह की 16 साल की बेटी सुनैना का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बेटी प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी. इसी बात से नाराज होकर पिता भूपेंद्र सिंह ने तलवार से अपनी 16 साल की बेटी का सर काट कर धड़ से अलग कर दिया. पिता के समझाने के बाद जब बेटी नहीं मानी तो मंगलवार सुबह 4 बजे के आसपास उसकी हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची.
इनपुट- (शिव कुमार)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: शादी की जिद कर रही थी बेटी, पिता ने सिर से अलग किया धड़, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस