Shahjahanpur Field Weapons: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के ढकीया तिवारी गांव में एक खेत में जुताई के दौरान 18वीं सदी के प्राचीन हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. इस घटना ने ग्रामीणों को हैरान कर दिया है. किसान जब हल चला रहा था, तो हल के लोहे से टकराने की आवाज आई और खुदाई करने पर तलवार, खंजर, बरछी और पुराने समय की बंदूकें मिलें हैं. ये सभी हथियार वर्षों से जमीन के नीचे दफन थे.
हथियार है इतने साल पुराने
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, राजस्व विभाग और पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी घटनास्थल पर पहुंची. क्षेत्रीय लोग भी यह खबर सुनकर बड़ी संख्या में खेत के पास इकठ्ठा हो गए. विशेषज्ञों के अनुसार, ये हथियार लगभग 200 साल पुराने हैं.
पहली बार हल चलाते समय हथियार का चला पता
गांव के निवासी बाबू राम ने बताया कि कुछ समय पहले JCB से खेत की मिट्टी निकाली गई थी. पहली बार जब खेत जोतने के दौरान हल से टकराने की आवाज आई, तो यह चमत्कारी खोज सामने आई. गांव के ओमवीर सिंह ने बताया कि पहले यहां बाग था और अब बाबू राम ने खेत खरीदा था. इसी जमीन पर पहली बार हल चलाते हुए इन प्राचीन हथियारों का पता चला.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुआ बड़ा बवाल, 370 की वापसी को लेकर विधायकों के बीच हाथापाई
भारत में 18वीं सदी में हुआ था शुरू
इतिहासकार विकास खुराना का कहना है कि बंदूकों का उपयोग भारत में 18वीं सदी में शुरू हुआ था और ये हथियार लगभग 200 साल पुराने हो सकते हैं. तलवार में चांदी की परत और जंग लग चुकी है, जबकि बंदूक के बैरल पर दीमक का असर दिख रहा है. अब इस सामग्री की और अधिक स्टडी के लिए जिलाधिकारी से अनुमति ली जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
खेत की जुताई के दौरान मिली ऐतिहासिक हथियारों की धरोहर, 200 साल से थे दफन