उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. दरअसल ये सर्वे अदालत के आदेश के बाद भी हो रहा था, लेकिन गुस्साए लोगों ने इसका विरोध किया और पथराव भी किया. मामला बिगड़ते देख इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. भीड़ को रेकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
सर्वे टीम पर बरसाए पत्थर
सुबह साढ़े सात बजे सर्वे की एक टीम जामा मस्जिद के अंदर दाखिल हुई. कुछ समय तक हालात सामान्य थे लेकिन अचानक भीड़ आ गई है और पुलिस के बीच बहस हो गई. कापी देर धक्का-मुक्की हुई, इसके बाद गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला और आक्रोशित भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
सँभल के जामा मस्जिद का आज सर्वे होना है और पत्थर बाज कौम पुलिस वालों पर पत्थरबाज़ी कर रही है । अब जब बाबा जी जब इसका जवाब देंगे तो किकियाँना मत pic.twitter.com/Wrj0EAcYzZ
— Riniti Chatterjee Pandey (@mainRiniti) November 24, 2024
ये भी पढ़ें-जीशान सिद्दीकी, अमित ठाकरे, पृथ्वीराज चव्हाण समेत इन चर्चित नामों को मिली करारी हार
डीएम और एसपी ने संभाला मोर्चा
डीएम और एसपी आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी है. पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने. जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में इकट्ठा हुई भीड़ को हटाने के लिए जमा मस्जिद के सदर ने मस्जिद के अंदर से ऐलान किया लेकिन फिर भी भीड़ नहीं हटी नहीं और कुछ देर में पत्थरबाजी शुरू हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर हमला, पुलिस करती रही दंगा न करने की अपील, फिर भी बरसे पत्थर