संभल में जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) में सर्वे करने के लिए पहुंची टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया. इसके बाद बवाल काफी बढ़ गया और कुछ उपद्रवियों ने आगजनी भी की. भीड़ से पुलिस और सुरक्षा टीम लगातार शांति बनाने की अपील करती रही, लेकिन उपद्रवियों की भीड़ पत्थरबाजी से बाज नहीं आई. इसके बाद पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. सर्वे का काम पूरा हो गया है, लेकिन पथराव और आगजनी की वजह से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. ज्यादातर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी हैं और लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं.
फिलहाल मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. सर्वे का काम पूरा होने के बाद भी एहतियात के तौर पर पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी. इसके अलावा, शहर में भी शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन कुछ कदम उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra में बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे RSS की 60,000 बैठक, पर्दे के पीछे लिखी जीत की कहानी
सर्वे का काम हुआ पूरा
संभल के डीएम राजेंद्र पेन्सिया ने बताया कि सर्वे का काम पूरा हो गया है. सर्वे टीम को सुरक्षित तरीक से निकाला जा चुका है. डीएम ने कहा, 'पथराव करने वाले उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा. कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी.' एसपी कृष्ण कुमार ने भी कहा कि कृष्ण कुमार ने कहा कि ड्रोन की मदद से अशांति फैलाने वालों की पहचान की जाएगी. सर्वे का काम पूरा हो गया है और टीम के सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
क्या है पूरा विवाद
संभल की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट का दावा है कि यह मूल रूप से हरिहर मंदिर है. मस्जिद परिसर के अंदर इसके कई सबूत मौजूद हैं. इसके बाद कोर्ट ने मस्जिद में सर्वे कराने का आदेश दिया था. रविवार को जब सर्वे के लिए टीम पहुंची तो वहां मौजूद भीड़ ने आगजनी और हमला शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: Viral Election Memes: महाराष्ट्र-झारखंड के चुनावी नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल, इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारी बवाल और पत्थरबाजी के बीच संभल में मस्जिद के सर्वे का काम पूरा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात