यूपी के लखनऊ में एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया था. इसका आयोजन का नाम 'लंतरानी हास्य उत्सव' था. इस दौरान बेहद रोचक बातें सामने आई. इसने इस पूरे शो का समीकरण बदल दिया. लोग इसको लेकर खूब चर्चा करते रहे. उस कार्यक्रम की एक तस्वीर भी जमकर वायरल हो गई. असल में हुआ ये कि कार्यक्रम के दौरान सपा नेता ने बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम को एक नीला ड्रम भेंट की थी. सपा के इस नेता का नाम दीपक रंजन है, वो पार्टी के प्रवक्ता हैं. उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भेंट के तौर पर ड्रम सौंपा है. इस बीच वहां पर राज्य के कई कद्दावर नेता मौजूद थे.

कार्यक्रम ने दिया गया नायाब गिफ्ट
आपको बताते चलें कि मेरठ के सौरभ राजपूत कत्ल के बाद ड्रम को लेकर बातें हो रही हैं. इसको लेकर तरह-तरह के मीम शेयर किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में भेंट के तौर पर ड्रम के उपयोग को लेकर खूब हंसी-मजाक का माहौल बना हुआ है. ये कार्यक्रम ही हंसी-मजाक के माहौल को बनाए रखने के लिए आयोजित किया गया था. इस प्रोग्राम को लेकर ब्रजेश पाठक की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 'लखनऊ की ओर से 7वें लंतरानी हास्य उत्सव प्रोग्रामों किया गया है. इस प्रोग्राम में सभी कवि अपनी पत्नियों के साथ मौजूद थे. इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया.' इस मौके पर यूपी के कई बड़े कवि मौजूद थे.

लोग बनाने लगें मीम्स
डिप्टी सीएम की इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह कमेंट्स आए. इसमें नीली ड्रम को लेकर लोग कई चीजें बता रहे थे. वो इससे रिलेटेड मीम भी शेयर कर रहे थे. लोगों ने इसको लेकर खूब हंसी-मजाक वाली जोक्स शेयर किए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up samajwadi party leader gifted blue drum to up deputy cm brajesh pathak it is going viral on social media
Short Title
UP: SP नेता ने UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को दिया नायाब उपहार, सोशल मीडिया पर ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Deputy CM News
Date updated
Date published
Home Title

UP: SP नेता ने UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को दिया नायाब उपहार, सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल

Word Count
311
Author Type
Author