उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों युवक शादी का कार्ड बांटकर आ रहे थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, घटना जगदीशपुर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर-मोहनगंज मार्ग पर नौडाढ़ के निकट हुई. पुलिस ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रानीगंज के रहने वाले राज कुमार (26), अमित कुमार (23) और मोहनगंज के रहने वाले आकाश (25) के रूप में हुई. जगदीशपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धीरेन्द्र यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
जयपुर में 4 लोगों की मौत
ऐसा ही दर्दनाक हादसा राजस्थान का राजधानी जयपुर में हुआ. मुरलीपुरा इलाके में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना पुलिस थाना (पश्चिम) के थानाधिकारी जयदेव सिंह ने बताया कि यह हादसा चार लोग काम के बाद अपने घर जाने के लिए मुरलीपुरा इलाके में 200 फुट बाईपास पर खड़े थे तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि चारों मुरलीपुरा में ट्रकों में माल चढ़ाने-उतारने का काम करते थे. अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत