यूपी के रामपुर में मौजूद स्वार इलाके में तैनात खंड शिक्षाधिकारी (BEO) बबिता सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उनपर आरोप लगते रहे हैं कि वो लगातार लव जिहाद को बढ़ावा देती हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने लव जेहाद से संबंधित एक स्टेटमेंट भी दिया था. जिसमें उन्होंने इस्लाम को बहुत ही अच्छा मजहब बताया था, और कहा था कि 'मुस्लिमों से विवाह करो, मैंने भी की है.' साथ ही बबिता सिंह के ऊपर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हुए हैं. लव जेहाद और भ्रष्टाचार को लेकर जब मामला खूब तूल पकड़ने लगा तो बबिता सिंह को स्वार से बीईओ पद से हटा दिया गया है. प्रशासन की ओर से ये फैसला बुधवार को लिया गया है. अब उनको मुख्यालय संबद्ध किया गया है. उन पर लगे इल्जामों की तफ्तीश के लिए मंडल लेवल की टीम का गठन किया गया है. हालंकि अभी तक स्वार क्षेत्र के लिए किसी नए बीईओ की नियुक्ति नहीं की गई है.

बबिता सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के संगीन मामले
बबिता सिंह के खिलाफ कमिश्नर से भ्रष्टाचार संबंधी कंपलेन की गई थी. इस कंपलेन के तहत आरोप लगाया गया था कि बीईओ के नाम से एक महिला टिचर से 10 हजार रुपये की वसूली की गई थी. इसका ऑडियो भी वायरल होने की बात कही गई थी.  इस केस के संदर्भ में बबिता सिंह से जवाब-तलब किया गया था. कमिश्नर की ओर से इस कंपलेन की तफ्तीश को लेकर एक टीम गठित की जा चुकी है. जांच प्रभावित न हो इसलिए उन्हें स्वार में पद से हटाया गया है.

लव जेहाद के लगे गंभीर आरोप
महिला शिक्षकों की ओर से ऑफ़िसर्स के पास बबिता सिंह के खिलाफ कंप्लेन की थी. महिला शिक्षकों की ओर से कंप्लेन की गई थी कि बबिता सिंह  एबीएसए महिला शिक्षकों को मुस्लिमों के साथ शादी करने के लिए ब्रेनवाश करती हैं. बोलती है कि इस्लाम में काफ़ी स्वतंत्रता है. आप सब भी मुस्लिमों से विवाह कीजिए, मैंने की की है.’

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up rampur beo babita singh surrounded by allegations of love jihad removed from swar
Short Title
UP: रामपुर में लव जिहाद के आरोपों में घिरी बीईओ को पद से हटाया, जानिए क्या है पू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर 

Date updated
Date published
Home Title

UP: रामपुर में लव जिहाद के आरोपों में घिरी बीईओ को पद से हटाया, जानिए क्या है पूरा मामला

Word Count
352
Author Type
Author