Gorakhpur Crime News: यूपी से एक दिल दहला देना वाला मामला सामने आया है. रविवार को गोरखपुर पुलिस लाइन के व्‍हाइट हाउस सभागार में SSP  डा. गौरव ग्रोवर ने एक घटना का खुलासा किया है. दो साल पहले जेल से छुटकर बाहर आया एक शख्स जो महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. ये घर में किसी मंसूबे को लेकर घुसता है. चोरी के साथ यहमहिलाओं के सिर पर वार करता है और उन्हें तड़पता देख इे बहुत मजा आता है. ये हेशा काली लिबास ही पहन कर आता है. साथ ही इसके दहशत से महिलाओं मे 4 महिने से रात में सोना छोड़ दिया है. बता दें कि इस साइको किलर की पहचान गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र के राजधानी गांव के मंगलपुर टोला में रहने वाले 20 वर्षीय अजय निषाद के रूप में हुई है. इसे किलर को पुलिस 4 महिने से तलाश रही थी. 

हमले करने में आता है मजा
उन्होंने बताया कि रात के सन्‍नाटे में काले लिबास में नंगे पांव अपने शिकार पर निकलने वाले इस साइको किलर ने चार माह में पांच महिलाओं और युवतियों पर हमला किया है. ये साइको किलर इतना शातिर है कि ये पुलिस की हर गतिविधियों पर नजर रखता रहा है. रात के 1 से 4 बजे के बीच अपने शिकार पर निकलने वाले इस साइको किलर को घर में चोरी के दौरान महिलाओं और युवतियों पर हमला करने में मजा आता है.

गोरखपुर की झंगहा पुलिस पहली वारदात के बाद से ही इस शातिर साइको किलर की तलाश में रही है. चोरी के दौरान जब एक युवती की मौत हो गई, तो पुलिस ने सघन तलाशी अभियान और गश्त बढ़ा दी. लेकिन पुलिस से बचने के लिए काला लिबास पहनकर नंगे पांव निकलने वाला ये शातिर पुलिस की नजर से भी बचता रहा. आखिरकार तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. इसकी पहचान गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र के राजधानी गांव के मंगलपुर टोला के रहने वाले स्वामीनाथ निषाद के 20 वर्षीय पुत्र अजय निषाद के रूप में हुई है.

किलर को हमला करने में आता है मजा
पुलिस का कहना है कि से रात के सन्‍नाटे में काला लिबास पहनकर नंगे पांव शिकार पर निकलता है. इस  साइको किलर ने 4 महिने में 5 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. इकना ही नहीं यह इतना शातिर है कि पुलिस तक की हर गतिविधी पर नजर रखता है.  रात में 1 से 4 के बीच शिकरा पर निकने वाले इस किलर को महिलीओं को मारने में और तड़पाने में मजा आता है. वहीं जब चोरी के दौरान एक युवती की मौत हो गई तो पुलिस ने इसकी तलाश में  गश्त बढ़ा दी, लेकिन यह उनको भी चकमा दे दे रहा था. वहीं पुलिस ने इसे CCTV  की मदद से इसे गिरफ्तार कर लिया है.  

पुलिस ने इस तरह किया खुलासा  
वहीं पुलिस की पूछताछ में इसने सभी घटनाओं को कबूल लिया है. इतना ही नहीं इसने भी  बताया कि  साल 2022 में वो रेप के केस में जेल गया था. इसके बाद जब जमानत पर बाहर या तो सूरत चला गया. यहां से लौटने का बाद उसने  छोटी-मोटी चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. उसने ये भी कहा कि जेल जाने के कारण उसे महिलाओं से नफरत होने लगी थी, जिसके कारण वह  साइको किलर बन गया. 


ये भी पढ़ें- मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 9 महिला समेत 16 लोगों को किया गिरफ्तार


वहीं SSP डा. गौरव ग्रोवर के अनुसार, पुलिस ने SP   नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव के नेतृत्व में जाल बिछाया और CCTV की मदद से किलर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद 5 महीने में हुई घटनाओं का खुलासा कर दिया. वहीं SSP ने यह भी बताया कि एडीजी जोन गोरखपुर की टीम की खुलासा करने वाली टीम को 1 लाख रुपेए के पुरस्कार की घोषणा की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up psycho killer with horrific intentions has been arrested in Gorakhpur 
Short Title
काले कपड़े पहन महिलाओं को बनाता था अपना शिकार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gorakhpur Crime News
Date updated
Date published
Home Title

काले कपड़े पहन महिलाओं को बनाता था अपना शिकार, खौफनाक इरादों वाला साइको किलर गिरफ्तार

Word Count
666
Author Type
Author
SNIPS Summary
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपना शिकार महिलाओं को बनाता था. ये पहले महिलाओं को सर पर वार गंभीर रूप से घायल करता है फिर उनको   तड़पता देख उसे बहुत मजा आता है.