उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में होली को लेकर सियासी बयानों का दौर जारी है. संभल के सीओ के बयान से विवाद शुरू हुआ था और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रमजान में होली पर कहा है कि यह साल में एक बार आने वाला त्योहार है. अब सीए योगी मंत्रिमंडल के एक और मंत्री ने ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर सियासी संग्राम होना तय माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि होली के दिन मुस्लिम मर्द हिजाब पहनकर निकलें, ताकि उनकी टोपी पर रंग न लग जाए. उन्होंने कहा कि जिनको रंग से बचना है वो त्रिपाल का हिजाब पहनें, जैसा मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं. सिंह योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजना विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री हैं.
'होली का विरोध करने वाले देश छोड़ दें'
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है. सीएम योगी के मंत्री ने कहा, 'होली के दिन जिनको रंग से बचना है वो लोग त्रिपाल का हिजाब पहनकर निकलें. जैसा हिजाब मुस्लिम महिलाएं पहनकर निकलती हैं. पुरुष भी पहनें, क्योंकि उनकी टोपी और शरीर पर रंग न लगे या फिर अपने घर में रहे.' उन्होंने कहा कि होली में व्यवधान डालने वाले लोगों के लिए 3 ही जगह हैं. ऐसे लोग जेल जा सकते हैं, प्रदेश छोड़ सकते हैं या फिर यमराज के पास जाकर अपना नाम लिखवा दें. मंत्री रघुराज सिंह के इस बयान पर सियासी प्रतिक्रियाओं का आना तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Rape Crime: Rajasthan के गवर्नर की मांग, 'रेप करने वालों को बनाना चाहिए नपुंसक, शिवाजी महाराज ने भी...'
AMU में मंदिर बनाए जाने की भी मांग की
मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि बहुसंख्यकों की भावना का सम्मान होना चाहिए. अगर अलीगढ़ में राम मंदिर बनता है, तो पहली ईंट मैं ही रखूंगा. बता दें कि इस बार रमजान का दूसरा रोजा और होली एक ही दिन हैं. कुछ दिन पहले संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली एक ही दिन का त्योहार है. जिनको रंग से परहेज है वो अपने घर में रहें और घर में ही नमाज पढ़ें. सीएम योगी ने भी उनके बयान का समर्थन किया था.
यह भी पढ़ें: Sambhal News: संभल में होली से पहले बड़ा बवाल, BJP नेता को रास्ते में जहरीला इंजेक्शन लगाकर किया मर्डर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सीएम योगी के मंत्री ने होली पर दिया विवादित बयान
UP News: योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, 'होली के दिन मुस्लिम मर्द हिजाब पहनकर ही निकलें, रंग से...'