उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर फुल एक्शन मोड में है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में पुलिस ने ताबाड़तोड़ 6 एनकांउटर किए. इनमें से पांच आरोपियों को पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया है. इस एनकाउंटर में दो अपराधी लंगड़े भी हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पीलीभीत से शुरू हुआ ये एनकाउंटर मेरठ से शुरू होता हुआ लखनऊ और मंगलवार को गाजीपुर पहुंच गया.
पुलिस ने किए 6 एनकांउटर
पुलिस ने इस एनकाउंटर एक्शन में पंजाब से भागे आतंकवादी को मार गिराया. इसके बाद मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुख्तार खान के अपहरण के आरोपी लवी के साथ एनकाउंटर हुआ और इस एनकांउटर में आरोपी लगड़ा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-पति गया परदेश तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, दो बोटियों को मौत के घाट उतारा, नाबालिग प्रेमी की भी मौत
इसके कुछ देर बाद राजधानी लखनऊ में बैंक का लॉकर तोड़ने वाले गैंग से एनकाउंटर शुरू हो गया. सोमवार की सुबह और देर रात दो एनकाउंटर के बाद मंगलवार की सुबह गाजीपुर में एनकाउंटर किया गया. इस एनकांउटर में यूपी पुलिस ने दो अपराधियों को मार गिराया और तीन को पकड़ा लिया. इन तीनों में से एक को गोली लगी है जो जख्मी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में कर डाले 6 एनकांउटर